Parenting Tips: क्या बच्चों को अपना डेबिट कार्ड देना सही है? अगर आपने भी ऐसा किया है तो जरूर पढ़ें
हर माता-पिता अपने बच्चों को डेबिट कार्ड देते हैं उनका उद्देश्य होता है कि बच्चा जिम्मेदारियों को समझे, लेकिन इसके थोड़े नुकसान भी हो सकते हैं.
आजकल बच्चों को डेबिट कार्ड देना एक आम बात हो गई है. अधिकतर माता पिता अपने बच्चों को डेबिट कार्ड दे देते हैं, ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि बच्चे जिम्मेदारी निभाना सीख जाए. इसके अलावा जब माता-पिता बच्चों को डेबिट कार्ड देते हैं, तब उन्हें पैसों की अहमियत पता चलती है.
डेबिट कार्ड देने के फायदे
डेबिट कार्ड बच्चों को पैसे की वैल्यू और बजट के बारे में सीखना है. बच्चों को अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए यह सहयोग करता है. इसके अलावा डेबिट कार्ड नगद पैसों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होता है. यदि कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो इसे रद्द कर सारा पैसा वापस मिल जाता है. डेबिट कार्ड देने का मुख्य कारण यह होता है कि उनके बच्चे नई तकनीकों का इस्तेमाल करना और पैसों की बचत करना सीखें.
जान इसके नुकसान
डेबिट कार्ड बच्चों को देने के फायदे होने के साथ-साथ कई नुकसान भी होते हैं. बच्चा अगर मेच्योर ना हो तो वह डेबिट कार्ड का उपयोग फिजूल खर्च के लिए कर सकता है. इसके अलावा बच्चे जल्द ही धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. ऑनलाइन खरीदारी के दौरान वह अपनी सारी जानकारी सामने वाले से साझा कर सकते हैं. इसलिए बच्चों को डेबिट कार्ड देने से पहले देख ले कि आपका बच्चा कितना समझदार है. यह सुनिश्चित कर लें की क्या यह बच्चे को डेबिट कार्ड देने का सही समय है.
यह भी देखें कि आपका बच्चा डेबिट कार्ड का उपयोग किस चीज के लिए कर रहा है. डेबिट कार्ड अपने बच्चों को देते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. सबसे पहले आपको अपने बच्चों के साथ बैठकर उन्हें डेबिट कार्ड के बारे में जानकारी देना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि इसका इस्तेमाल फिजूल खर्च के लिए ना करते हुए काम की चीजों में इस्तेमाल करें. कार्ड का सुरक्षित उपयोग कैसे करें इसके तरीकों के बारे में उन्हें बताएं. ध्यान रहें माता-पिता को बच्चों के खर्चे पर नजर रखना चाहिए.