आजकल मोबाइल हर किसी के पास बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा. यही नहीं बड़े तो ठीक छोटों के पास भी मोबाइल देखने को मिलेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कम उम्र में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना कितना खतरनाक हो सकता है. वहीं  कुछ माता पिता ऐसे हैं जिनके मन में हमेशा एक सवाल रहता है, कि बच्चों को किस उम्र में मोबाइल देना सही होता है. अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो यह खबर आपके लिए है. 


मोबाइल की लत


छोटी उम्र में ही बच्चों को मोबाइल की लत लग जाती है. लेकिन यह लत सही नहीं होती है. जानकारी के मुताबिक पेरेंट्स अपने बच्चों को 5, 6 साल की उम्र से ही फोन देना शुरू कर देते हैं. ऐसा अक्सर तब होता है जब बच्चा रोता है और पेरेंट्स उसे उलझाना चाहते हैं. लेकिन बच्चों के लिए यह एक गलत आदत साबित हो सकती है. बच्चों को फोन तभी दे जब आपका बच्चा हर तरह से स्मार्टफोन यूज करने के लिए तैयार हो या जब उसे पढ़ाई से संबंधित कोई काम हो.


इस उम्र में दे बच्चों को फोन


आजकल अक्सर माता-पिता 11 से 12 साल की उम्र में ही बच्चों को मोबाइल दे देते हैं. आप भी इस उम्र में अपने बच्चों को मोबाइल दे रहे हैं तो सिर्फ उसके काम की चीज को ही अनलॉक रखें बाकी सारी एप और वेब सर्च, एप्लीकेशन लॉक कर दें. साथ ही उन्हें मोबाइल फोन के नुकसान के बारे में बताते रहे. ध्यान रहे बच्चा जब मोबाइल का इस्तेमाल कर लें तब एक बार माता पिता ने पूरे मोबाइल को चेक कर लेना चाहिए.


मोबाइल बच्चों को तभी दें जब उसे पढ़ाई या अपने किसी दोस्त से बात करनी है. ज्यादा समय तक बच्चों को अगर फोन दिया जाए तो उन्हें लत लग सकती है साथ ही कुछ शारीरिक बीमारियां होने का भी खतरा बढ़ जाता है, जैसे आंखों को नुकसान, नींद पूरी नहीं होना, सिर दर्द, थकान आदि. यही नहीं मोबाइल फोन बच्चों की पढ़ाई में भी बाधा डाल सकता है. अगर एक बार बच्चा गेम और सोशल मीडिया से कनेक्ट हो जाता है, तो उसके लिए पढ़ाई करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.


यह भी पढ़ें : Cow Milk: गाय के दूध के फायदे आपको कर देंगे हैरान, बड़ी से बड़ी बीमारियों को दूर करने में कारगर