साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अमाला पॉल ने हाल ही में अपने बेटे का नाम 'इलई' रखा है. यह नाम तमिल भाषा का है और इसका मतलब है भगवान शिव के बेटे 'कार्तिकेय' या 'मुरुगन'. अमाला पॉल ने इस खास नाम को अपने बेटे के लिए चुना है क्योंकि यह न केवल सुंदर और अनोखा है, बल्कि इसमें गहरा सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व भी छिपा है. अगर आप भी अपने बेटे के लिए एक खास और अर्थपूर्ण नाम ढूंढ रहे हैं, तो 'इलई' एक ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में..


इलई नाम का मतलब
'इलई' नाम तमिल भाषा का शब्द है. इसका मतलब होता है भगवान शिव के बेटे 'कार्तिकेय' या 'मुरुगन'. तमिल संस्कृति में इस नाम का बहुत महत्व है. इस नाम का एक और मतलब है 'स्मार्ट' और 'साहसी'. इसलिए, यह नाम अपने बच्चे को देने से आप उसे एक खास पहचान दे सकते हैं. अमाला पॉल ने अपने बेटे के लिए 'इलई' नाम इसलिए चुना क्योंकि यह नाम तमिल संस्कृति और उनके परिवार की परंपराओं से जुड़ा है. उन्होंने अपने बेटे को ऐसा नाम देना चाहा जो उसकी जड़ों से जुड़ा हो और गर्व महसूस कराए. 


सोशल मीडिया पर डाली फोटो 
अमाला पॉल ने नवंबर 2023 में अपने सपनों के राजकुमार जगत देसाई से शादी की थी. शादी के सिर्फ दो महीने बाद ही अमाला और जगत ने यह खुशखबरी दी कि वे पेरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में इस कपल ने अपने बेटे का स्वागत किया है. अमाला ने सोशल मीडिया पर अपने नन्हे प्रिंस की पहली झलक दिखाते हुए उसके नाम की भी घोषणा की. उन्होंने अपने बेटे का नाम 'इलई' रखा है.


नाम चुनते समय ध्यान रखने इन बातों को 



  • अर्थ: नाम का मतलब अच्छा और प्रेरणादायक होना चाहिए, ताकि बच्चे को गर्व महसूस हो और वह जीवन में सकारात्मकता और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सके. 

  • संस्कृति: अपने बच्चे का नाम चुनते समय अपने परिवार की परंपराओं और संस्कृति का ध्यान रखें, ताकि नाम में आपके परिवार के मूल्यों और धरोहर की झलक हो. 

  • उच्चारण: नाम ऐसा होना चाहिए जिसे बोलना और सुनना आसान हो, ताकि बच्चे और दूसरों को इसे याद रखने और पुकारने में कोई परेशानी न हो. 


यह भी पढ़ें: 
बुद्धा सर्किट घूमना है तो ले लीजिए यह पैकेज, बंपर छूट भी दे रहा IRCTC