हमारे समाज में अक्सर कुछ कामों को केवल लड़कियों का काम माना जाता है, लेकिन अब समय बदल रहा है. यह भी जरूरी है कि लड़कों को भी वो सब कुछ सिखाया जाए जो उन्हें जिंदगी में हमेशा आत्मविश्वासी बनाए रखे. अक्सर, कुछ खास बातें और काम लड़कियों को तो सिखाई जाती हैं, लेकिन लड़कों को ये चीजें सिखाने का ख्याल बहुत कम माता-पिता को आता है. आज हम बताएंगे कुछ ऐसी ही जरूरी बातें और आदतें जो न सिर्फ लड़कियां बल्कि लड़के भी जाननी चाहिए. ये लाइफ स्किल्स और वैल्यूज़ हर किसी के लिए महत्वपूर्ण हैं और उन्हें अच्छे इंसान बनने में मदद करती हैं.
खुद की मदद करना
लड़कों को खाना बनाना और सफाई करना जैसे घर के काम सिखाना चाहिए. इससे वे खुद की मदद कर पाएंगे और किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे. खुद के काम खुद करने से लड़के अधिक आत्मनिर्भर बनेंगे और उनकी जिंदगी भी आसान हो जाएगी.
सब बराबर
जब घर में लड़के और लड़कियां दोनों घर के काम करेंगे, तो हर कोई एक-दूसरे को बराबर समझेगा. इससे घर में सभी को बराबरी का महसूस होगा और माहौल भी खुशहाल बनेगा. सब मिलकर काम करने से घर में प्यार और समझदारी भी बढ़ती है. इसलिए, घर के कामों में सभी को बराबर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि घर बेहतर और सुखी रहे.
संवेदनशील बनना सिखाएं
लड़कों को अक्सर कहा जाता है कि वे मजबूत बनें, लेकिन उन्हें संवेदनशील होने की बात कम ही सिखाई जाती है. भावनाओं को समझना और दूसरों की मदद करना भी जरूरी है. लड़कों को भी चाहिए कि वे दूसरों का सम्मान करें, उनकी अच्छाइयों को पहचानें और मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े रहें.
जिम्मेदार होना
लड़कों को जिम्मेदारी लेना सिखाएं. उन्हें बताएं कि वे जो बोलें उसे करके भी दिखाएं. अगर वे किसी काम को करने का वादा करें, तो उसे पूरा करें और उसमें ईमानदार रहें. काम में कठिनाई आने पर भी न रुकें और प्रयास करते रहें. शॉर्टकट न लें, बहाने न बनाएं और गलती होने पर माफी मांगने में हिचकिचाएं नहीं. घर की जिम्मेदारी भी आधा-आधा लें.
ये भी पढ़ें :
दोस्तों के साथ समय बिताने के कारण गर्लफ्रेंड को होती है जलन? ऐसे निभाएं दोस्ती दोनों रिश्ते में नहीं आएगी कड़वाहट