Parenting Tips: सावन के महीने में जन्मा है आपका बच्चा, तो भगवान शिव के नाम पर रखें बेटे का नाम
Parenting Tips: अधिकतर लोग चाहते हैं कि उनका बच्चा सावन के महीने में जन्म ले. ऐसे में जो बच्चे सावन के महीने में पैदा होते हैं. उनके लिए माता-पिता भगवान शंकर से जुड़े नाम रख सकते हैं.
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. पूरे साल लोग सावन के महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो चाहते हैं कि उनका बच्चा सावन के महीने में जन्म ले. ऐसे में जो बच्चे सावन के महीने में पैदा होते हैं. उनके लिए माता-पिता अच्छे और भगवान से जुड़े नाम रखने का की कोशिश करते हैं.
भगवान शंकर के नाम पर रखें बच्चें का नाम
अक्सर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बेटे का नाम भगवान शंकर के नाम पर हो. अगर आपका बेटा भी सावन के महीने में जन्म है और आप चाहते हैं कि उसका नाम भगवान शंकर के नाम पर रखें, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको भगवान शंकर से जुड़े कुछ ऐसे नाम बताएंगे, जो आप अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं.
बेटे का नाम रखें आशुतोष
आइए जानते हैं भगवान शंकर के उन नाम के बारे में. सावन के महीने में जन्मे बेटे का नाम आप आशुतोष रख सकते हैं. क्योंकि भगवान शिव को भी आशुतोष के नाम से जाना जाता है. आशुतोष का अर्थ होता है आपकी इच्छा को तुरंत पूरी करना.
नीलकंठ
भगवान शंकर को नीलकंठ भी कहा जाता है. ऐसे में आप अपने बेटे का नाम नीलकंठ रख सकते हैं. आप अगर अपने बच्चों का नाम नीलकंठ रखेंगे, तो उसके जीवन में सकारात्मक भावनाओं को बढ़ावा मिलेगा.
रूद्र
इसके अलावा आप अपने बच्चों का नाम रूद्र रख सकते हैं. भगवान शिव को रुद्र के नाम से भी जाना जाता है. इस नाम के लोगों के पास बुरी शक्तियां नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में आप अपने शिशु का रूद्र नाम रख सकते हैं.
आरव
अगर आप अपने बेटे को भगवान शिव की तरह थोड़ा शांत और बुद्धिमान बनाना चाहते हैं, तो उसका नाम आरव रख सकते हैं यह शिव के शांत रूप को दर्शाता है. इसके अलावा आप अपने बच्चों का नाम ओम भी रख सकते हैं, ओम भगवान शिव का प्रतीक है. ओम नाम लेते ही नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक का वास होता है.
ऋत्विक
इसके अलावा आप अपने बच्चों का नाम ऋत्विक भी रख सकते हैं. ऋत्विक का अर्थ होता है पूजा करने वाले लोग. ऐसे में अगर आप अपने बच्चों का नाम ऋत्विक रखते हैं, तो इससे आपका बच्चा पूजा पाठ से जुड़ा रहेगा.
इन नामों का भी करें इस्तेमाल
इन सभी नाम के अलावा आप अपने बच्चों का नाम प्रभाकर, आदित्य, निकेतन, श्रवण, अंवित, युवान, रुद्रांश, अभय, भावेश, गिरेश, माहेश्वर, शिवांश, शिवा, महादेव, भोला जैसे कई नाम रख सकते हैं. इसके अलावा आप शिव पुराण या किसी दूसरी धार्मिक ग्रंथों से भी बच्चों के लिए नाम चुन सकते हैं. इसके लिए आप किसी ज्योतिषी की भी मदद ले सकते हैं.यह भी पढ़ें: Sudha Murthy Tips: बच्चों को सुधारने से पहले खुद में करें ये बदलाव, सुधा मूर्ति की इन सीख से संवर जाएगी जिंदगी