Parenting Tips: आपका बच्चा भी करता है फिजूल खर्च, तो इन टिप्स को अपनाकर सिखाएं मनी मैनेजमेंट का तरीका
Parenting Tips: अगर आपका बच्चा भी रोजाना फिजूल खर्च करता हैं और आप इससे परेशान हो चुके हैं, तो आप इन टिप्स को फॉलो कर बच्चों को मनी मैनेजमेंट सीखा सकते हैं.
बच्चों की गलत चीज पर अगर आप उन्हें नहीं टोकते हैं, तो यह धीरे-धीरे उनके लिए आदत बन जाती है और फिर इस आदत को छोड़ना बहुत मुश्किल होता है. अधिकतर बच्चे ऐसे हैं, जो अपने माता-पिता के पैसों से फिजूल खर्च करते हैं. यानी जो चीज जरूरत कि नहीं है, लेकिन शौक शौक में उसे मंगा लेते हैं.
ऐसे में अधिकतर माता-पिता परेशान रहते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों के इस व्यवहार से काफी परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है. बच्चों को मनी मैनेजमेंट सिखाने के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इससे आपका बच्चा फिजूल खर्च नहीं करेगा. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.
बच्चों को लाकर दें गुल्लक
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पैसों की सेविंग करें, तो सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आप उसे एक गुल्लक लाकर दें. इससे बच्चों के पास जब भी पैसे आएंगे वह फिजूल खर्च करने के बजाय गुल्लक में डाल देगा.
बच्चों को दें टास्क
आप अपने बच्चों को टास्क दे सकते हैं, जैसे कि आपको अगर कोई काम है. आप उस काम को अपने बच्चों से करा सकते हैं. जब बच्चे काम पूरा कर दे, तब आप उन्हें पिग्गी बैग में पैसे डालने के लिए कुछ पैसे दे सकते हैं. इससे बच्चों को लगेगा कि थोड़े पैसे के लिए भी कितना काम करना पड़ता है.
बच्चों के सामने दिखावा न करें
आपको कभी भी अपने बच्चों के सामने किसी चीज का दिखावा नहीं करना चाहिए या फिर उन्हें यह नहीं बताना चाहिए कि आपके पास पैसों की कमी नहीं है. अगर आप उसके सामने पैसों की बरसात करते हैं और बार-बार एक ही बात कहते हैं कि आपके पास पैसों की कमी नहीं है, तो इससे बच्चा बिगड़ने लगता है और वह बिना सोचे समझे पैसे खर्च करता है.
जब भी आप किसी टूर पर जा रहे हैं और रास्ते में आपको अगर भिखारी या कोई ऐसा इंसान दिख जाए, जो पैसे के लिए भटक रहा हो, तो आप उसका उदाहरण देकर अपने बच्चों को समझ सकते हैं, कि पैसे नहीं होने पर इंसान की ऐसी हालत हो जाती है.
बच्चों के साथ खेले मनी वाला गेम
आप अपने बच्चों को अगर 1 महीने में 200 रुपये देते हैं, तो आप उसके साथ एक गेम खेल सकते हैं. आप अपने बच्चे से कहें कि अगर वह बचत में 150 रुपये पूरे महीने में बचा लेते हैं, तो आप उन्हें 20 एक्स्ट्रा देंगे. और अगर वह पैसे नहीं बचा पाता है तो आप उसके पास से 20 रुपये ले लेंगे. इससे बच्चा पैसे बचाने लगेगा. इन सभी टिप्स को ध्यान में रखकर आप हर महीने अपने बच्चों को मनी मैनेजमेंट सीखा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: टीनएजर्स बच्चों को जरूर सिखाएं ये पांच बातें, जिससे वे बनेंगे अच्छे इंसान