आजकल मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की वजह से अधिकतर बच्चों की दिनचर्या में काफी बदलाव आने लगा है. बच्चे अब मोबाइल की वजह से देर रात तक जागते हैं और दूसरे दिन सुबह दोपहर तक उठते हैं. इससे अधिकतर पेरेंट्स परेशान रहते हैं.


बच्चों को सुबह उठाने के तरीके


अगर आप भी अपने बच्चों के लेट उठने की आदत से परेशान है, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने बच्चों को रोजाना सुबह जल्दी उठा सकते हैं. अक्सर बच्चे देर रात तक फोन चलते हैं. इस वजह से वह रोजाना सुबह लेट उठते हैं.


बच्चों को प्यार से जगाएं


ऐसे में पेरेंट्स अगर अपने बच्चों को लगातार एक हफ्ते तक सुबह जल्दी उठा देंगे, तो उनका रूटीन अपने आप बन जाएगा और वे रोजाना सुबह एक ही समय पर उठने लगेंगे. इसके लिए आपको अपने बच्चों को बड़े प्यार से सुबह जागना चाहिए. क्योंकि कई पेरेंट्स चिल्लाने लगते हैं, जिससे बच्चा परेशान हो जाता है.


टेस्टी ब्रेकफास्ट बनाकर रखें


आप बच्चों के रूम में जाकर खिड़की खोल सकते हैं. लाइट चालू कर, पंखा बंद कर सकते हैं. ताकि बच्चा अपने आप उठ जाए इसके अलावा आप अपने बच्चों के सिर पर धीरे से हाथ फेरते हुए उसे उठाने की कोशिश करें. आप सुबह जल्दी अपने बच्चों के लिए टेस्टी ब्रेकफास्ट बनाकर रख दें, ताकि बच्चा ब्रेकफास्ट के नाम पर भी जल्दी उठ जाए. 


एक चार्ट जरूर बनाएं


इसके अलावा आप अपने बच्चों के साथ बैठकर एक चार्ट जरूर बनाएं, जिसमें आप बच्चों के सुबह उठने का टाइम, रात में सोने का टाइम, पढ़ाई करने का टाइम, खेलने का टाइम जैसी सभी चीज उस चार्ट में मेंशन करें. आप रात में 9 या 10 बजे के बाद अपने बच्चों से फोन ले सकते हैं. ताकि बच्चा आसानी से जल्दी सो जाए.  आप रोजाना सुबह अपने बच्चों को अपने साथ मॉर्निंग वॉक पर जरूर लेकर जाएं, इससे उसका माइंड फ्रेश होगा. सुबह-सुबह आप घर पर मीडियम आवाज में मधुर संगीत भी चालू कर सकते हैं. 


गिफ्ट देने का लालच दें


आप अपने बच्चों के साथ चैलेंज लगाने जैसा गेम खेल सकते हैं. इससे आपका बच्चा खेल-खेल में सुबह जल्दी उठने लगेगा. आप उससे कहें की अगर वह रोजाना जल्दी उठकर घूमने जाता है, तो उसे हर हफ्ते एक गिफ्ट मिलेगा. ऐसा सुनते ही बच्चे पेरेंट्स की बात मानने लगते हैं और अपनी दिनचर्या में बदलाव करते हैं. इन सभी टिप्स को अपनाकर आप अपने बच्चों को सुबह जल्दी उठा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Parenting Tips: आप भी प्रेशर दिए बिना बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, तो इन टिप्स को कर लें आज से फॉलो