Parenting Tips: बच्चों को आप कभी भी नहीं लगेंगे बेगाने, बस आपको शाहरुख खान के ये टिप्स हैं आजमाने
Shah Rukh Khan Parenting Tips: बच्चों को बेहतर परवरिश देना चाहती हैं तो आप शाहरुख खान के टिप्स आजमा सकती हैं. ये आपके बेहद काम आएंगे.
बच्चों की परवरिश करना आसान नहीं होता है. उन्हें पालने के लिए तमाम पापड़ बेचने पड़ते हैं. कई बार तो ऐसे हालात हो जाते हैं कि बच्चे अपने मन की बात आपको बताना बंद कर देते हैं. वे अपने पेरेंट्स को ही बेगाना समझना शुरू कर देते हैं. आइए आपको बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपने बच्चों को हंसी-खुशी बड़ा कर पाएंगे. साथ ही, उनके अंदर कॉन्फिडेंस भी बूस्ट कर पाएंगे.
बच्चों को अपने पेरेंट्स के बारे में जरूर बताएं
शाहरुख के पेरेंट्स उनका साथ उस वक्त ही छोड़ गए थे, जब तक वह मशहूर नहीं हुए थे. इसके बावजूद शाहरुख उन्हें कभी नहीं भूले और उनकी सिखाई चीजों को अपने बच्चों के साथ बार-बार शेयर करते हैं. आप भी अपने बच्चों को अपने पैरेंट्स की अच्छी बातों और अच्छी सीखों को जरूर बताएं. इससे आपके और आपके बच्चों के बीच का बॉन्ड मजबूत होता है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी कायम रहता है.
बच्चों के लिए खुद बनें मिसाल
बच्चों को अगर आप कुछ सिखाना चाहते हैं तो उनके लिए खुद ही मिसाल बनना चाहिए. शाहरुख खान ने अपने बच्चों को सिखाया कि रेस चाहे जिंदगी की हो या करियर की, कभी किसी से होड़ नहीं करनी चाहिए. हमेशा यह सोचना चाहिए कि आप रेस में अकेले हैं और ऐसे घोड़े हैं, जिसकी आंखों पर ब्लिंकर लगे हुए हैं और उसे अपनी मंजिल के सिवा कुछ और नजर नहीं आता. शाहरुख खान के इन मोटिवेशनल शब्दों ने न सिर्फ उनके बच्चों की जिंदगी बदली, बल्कि उनके फैंस भी इससे काफी सीख लेते हैं.
कई बच्चे हैं तो उन्हें ऐसे संभालें
शाहरुख खान के तीन बच्चे हैं. वह कहते हैं कि आप आपके कई बच्चे हैं तो सबसे छोटे बच्चे को दुलारने के चक्कर में यह कभी न भूलें कि आपके और भी बच्चे हैं. अगर आपके भी कई बच्चे हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए.
डर से डरना न सिखाएं
शाहरुख खान कहते हैं कि जो कुछ नहीं करते न, वो कमाल करते हैं. इसका मतलब यह है कि बच्चों को हमेशा किसी भी चीज से नहीं डरने की सीख देनी चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि कभी भी असफलता से डरना नहीं चाहिए या अगर जिंदगी में बुरा दौर आए तो भी घबराना नहीं चाहिए.
बच्चों को सिखाएं महिलाओं का सम्मान करना
शाहरुख खान हमेशा महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं. उनके हिसाब से बच्चों को सिखाना चाहिए कि हमेशा महिलाओं का सम्मान करना चाहिए, चाहे वह आपकी मां, बहन, बीवी या कोई और महिला क्यों न हो. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो जिंदगी में कोई मुकाम हासिल नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: 5 साल की उम्र से ही बच्चों को सिखानी चाहिए ये चीजें, एक्सपर्ट्स की इस सलाह पर जरूर करें गौर