गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों की मस्ती अपने चरम पर होती है. आलम यह होता है कि उस दौरान बच्चे पढ़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं, जिसका असर उनके कोर्स पर पड़ने लगता है और स्कूल खुलते ही उन्हें दिक्कत हो जाती है. आइए आपको ऐसे टिप्स देते हैं, जिनकी मदद से बच्चे मस्ती के साथ-साथ पढ़ाई भी करेंगे. 


बच्चों को होता है यह नुकसान


लंबे अकैडमिक शेड्यूल के बाद बच्चों को गर्मियों की छुट्टियां मिलती हैं तो वे पढ़ाई-लिखाई से दूरी बनाना ही पसंद करते हैं. वैसे तो छुट्टियों में बच्चों को खेलने से कोई रोकना पसंद नहीं करता, लेकिन मस्ती के साथ-साथ थोड़ी पढ़ाई भी जरूरी होती है. अगर ऐसा न हो तो स्कूल खुलते ही बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा, क्योंकि उनकी पढ़ने की लय बिगड़ जाती है. इस वजह से बच्चों पर प्रेशर बढ़ जाता है और उन्हें काफी दिक्कत होती है. 


छुट्टियों में ऐसे पढ़ेंगे बच्चे


छुट्टियों के दौरान बच्चों को पढ़ाना कभी आसान नहीं होता. ऐसे में उन्हें डायरेक्ट पढ़ने के लिए कभी नहीं कहना चाहिए. उन्हें खेल-खेल में पढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. दरअसल, आपको पढ़ाई का ऐसा तरीका ढूंढना होगा, जिसमें बच्चे खेल के साथ-साथ अपने कोर्स से भी कनेक्ट रहें. आप पजल गेम्स की भी मदद ले सकते हैं और टास्क देकर बच्चों को पढ़ने के लिए मोटिवेट कर सकते हैं. इससे बच्चा नई-नई चीजें भी सीखेगा. 


समर कैंप भी दे सकते हैं साथ


गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप बच्चे को कोर्स से दूर रखना चाहते हैं, लेकिन नई चीजें भी सिखाना चाहते हैं तो समर कैंप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं. दरअसल, काफी समर कैंप ऐसे होते हैं, जहां फन एक्टिविटी के साथ-साथ एजुकेशनल एक्टिविटीज भी कराई जाती हैं. इनमें आर्ट एंड क्राफ्ट से लेकर रीडिंग-राइटिंग आदि भी शामिल होते हैं, जिनसे बच्चा काफी कुछ सीखता है. 


घूमते-घूमते भी सीख सकता है बच्चा


आप बच्चे को घुमाने के बहाने भी नई-नई चीजें सिखा सकते हैं. इसके लिए गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे को लेकर मॉन्युमेंट्स, आर्ट म्यूजियम आदि का रुख करना होगा, जिससे बच्चा उनके बारे में जानने के लिए एक्साइटेड रहेगा. वह उन जगहों को देखने के साथ-साथ उनके बारे में सीखेगा, जिससे उनकी नॉलेज में इजाफा होगा. इसके अलावा आप ऑनलाइन वर्कशीट्स की मदद से भी बच्चों की लॉलेज बढ़ा सकते हैं. इस तरह की वर्कशीट्स बच्चों की ब्रेन पावर इंप्रूव करती हैं, जिससे उनकी क्यूरोसिटी बढ़ती है और वे नई-नई चीजें सीखते हैं.


यह भी पढ़ें: सोने से पहले यह काम जरूर करें प्रेग्नेंट महिलाएं, बच्चे की सेहत में होगा सुधार