हर माता-पिता अपने बच्चों को काबिल और संस्कारी बनाना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा काबिल बने, तो आप जया किशोरी के बताए कुछ खास टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. जया किशोरी के अनुसार बच्चों को बचपन से ही संस्कार सिखाना बहुत जरूरी होता है. सही संस्कार बच्चों को जीवन में सही और गलत की शिक्षा देते हैं और उन्हें एक अच्छा इंसान बनाते हैं.
जया किशोरी के खास टिप्स
जया किशोरी के अनुसार हर माता-पिता ने अपने बच्चों को हमेशा प्रेरित करना चाहिए. उन्हें कहानी और किस्से सुनाकर ईमानदारी का पाठ पढ़ाना चाहिए. आप उन्हें बताएं कि लोग सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, जब जाकर उन्हें चीजें हासिल होती है.
गलती होने पर समझाएं
जया किशोरी जी का मानना है कि बच्चों को प्यार और लगाऊ की जरूरत होती है. कई बार गलत काम करने पर माता-पिता बच्चों को डांटते हैं और मारते हैं, लेकिन अगर आप बच्चों को प्यार से बैठाकर समझते हैं, तो बच्चा दोबारा ऐसी गलती नहीं करता है.
बच्चों को प्रोत्साहन दें
अगर आप समय-समय पर अपने बच्चों को प्रोत्साहन देते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, तो इससे आपका बच्चा पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करेगा और कभी भी आपकी आज्ञा का पालन करने से मना नहीं करेगा.
घर का माहौल पॉजिटिव रखें
जया किशोरी जी के अनुसार हर माता-पिता ने अपने घर का माहौल हमेशा पॉजिटिव रखना चाहिए. क्योंकि नेगेटिव माहौल होने की वजह से अक्सर बच्चे परेशान रहते हैं और उन पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता है. ऐसे में बच्चा ना ठीक से खा पता है, ना सो पाता है और ना ही पढ़ाई कर पता है.
बच्चों को आजादी दें
इसके अलावा हर माता-पिता ने अपने बच्चों को सही जगह पर आजादी देनी चाहिए. ताकि इससे बच्चा अपने हिसाब से फैसला ले सके और बिना किसी रोक-टोक के अपना काम पूरा कर सके. जया किशोरी का मानना है कि अगर आप अपने बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो उन्हें जिम्मेदारियां देना शुरू करें.
बच्चे को शारीरिक रूप से मजबूत बनाएं
जया किशोरी की इन सभी टिप्स को अपनाकर आप अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे सकते हैं और उन्हें मानसिक रूप से मजबूत कर सकते हैं. यही नहीं इन सभी संस्कारों की वजह से आपका बच्चा शारीरिक रूप से भी मजबूत बनेगा और बच्चे का आने वाला कल भी बेहतर होगा.
यह भी पढ़ें: Plastic Tiffin: प्लास्टिक के टिफिन में छोटे बच्चों को खाना देना सही या नहीं?, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां