आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी और कामकाज की वजह से अधिकतर पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ समय नहीं बिता पाते हैं. जिससे बच्चे और माता-पिता के बीच में दूरियां बढ़ने लगती है. अगर इस चीज को लेकर आप भी काफी परेशान है और अपने बच्चों को समय नहीं दे पा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे काम बताएंगे, जिसे कर आप कम समय में अपने बच्चों के साथ कुछ पल एंजॉय कर सकते हैं, ताकि इससे बच्चा भी खुश रहे और आप भी. आइए जानते हैं उन खास काम के बारे में.
कहानियां और किस्से सुनाएं
आप कम समय में बच्चों के साथ हर पल को इंजॉय करना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ कहानियां और किस्से सुनाए, जिसे आपका बच्चा हमेशा याद रखें और उन कहानियों को याद कर आपको महसूस करें. इसके अलावा कम समय में आप अपने बच्चों के साथ खेलकूद कर सकते हैं. इससे भी आपका बच्चा खुश हो जाएगा और आप भी उसके साथ ये कीमती पल एंजॉय कर सकते हैं.
ड्राइंग और क्राफ्ट
आप अपने बच्चों के साथ कुछ ड्राइंग बना सकते हैं, ताकि अगर आप उसके साथ दिनभर नहीं भी रहे, तो आपका बच्चा इन ड्राइंग को देखकर आपकी कमी को पूरा कर सकता है और अपना दिनभर खुशी से निकाल सकता है. यही नहीं अगर आप उसके साथ ड्राइंग या कोई क्राफ्ट करते हैं, तो इससे आपके बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा.
किचन में बच्चों को रखें साथ
ऑफिस से घर आने के बाद अगर आप किचन का काम संभाल रही हैं, तो अपने बच्चों को किचन में साथ लेकर जाएं. ऐसे में आप उसके साथ काफी समय बिता सकती हैं. अगर आप कहीं बाहर सामान खरीदने जा रहे हैं, तो अपने बच्चों को साथ लेकर जाएं. इससे भी आप कम समय में अपने बच्चों के साथ हर पल एंजॉय कर सकते हैं.
सोने से पहले आप अपने बच्चों को कहानी सुनाएं, ताकि इससे आपके बच्चे को आपकी कमी महसूस नहीं होगी. जब भी आप ऑफिस के काम से घर आए, तो फोन को अपने पास से दूर कर दें और अपने बच्चों के साथ पूरा समय बताएं. आप अपने बच्चों की हर बात को ध्यान से सुने और उसे गले लगाकर प्यार दुलार करें.
जब भी आपको टाइम मिले, आप अपने बच्चों की छोटी-छोटी उपलब्धि पर उसे प्रोत्साहित कर सकते हैं. इससे बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ेगा. इन सभी टिप्स को अपनाकर आप कम समय में भी अपने बच्चों के साथ यादगार पल एंजॉय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों की परवरिश में भूलकर भी न करें ये तीन गलतियां वरना पड़ सकता है भारी