बरसात के मौसम में अधिकतर लोग फैमिली के साथ किसी अच्छी जगह पर घूमने जाते हैं, लेकिन ट्रेन में सफर करने के दौरान आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है खासकर तब, जब बच्चे भी आपके साथ ट्रेन का सफर कर रहे होते हैं. ट्रेन से यात्रा करना एक रोमांचक अनुभव है, लेकिन बच्चों के साथ यात्रा करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं उन खास बातों के बारे में.


बच्चों के साथ यात्रा करते समय इन बातों का रखें ध्यान


बच्चों के साथ ट्रेन का सफर करने से पहले जब भी आप पैकिंग करें, तो छोटे बच्चों के खिलौने, किताबें, स्नेक्स, पानी की बोतल और मौसम के हिसाब के कपड़े जरूर रखें. क्योंकि कई बार बच्चा ट्रेन में आपके साथ पैसेंजर्स को परेशान कर सकता है. ऐसे में आप उसे खेलने के लिए खिलौने या स्नैक्स देकर चुप करा सकते हैं.


अगर आपका बच्चा उम्र में छोटा है, तो आप उसे अपने पास सुलाए, लेकिन अगर आपका बच्चा थोड़ा बड़ा है, तो आप उसके लिए अलग से टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा जब भी आप बच्चों के साथ ट्रेन में सफर करें, तो बच्चों से जुड़ी हर दवाइयों को अपने साथ रखें.


मेडिकल किट रखें साथ


इस मेडिकल किट में आप बुखार, सर्दी, या किसी अन्य छोटी-मोटी बीमारी के लिए इन दवाइयों को रख सकते हैं. यात्रा के दौरान बच्चों को संभालने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार रखें. ट्रेन में गंदगी हो सकती है, ऐसे में आप बच्चों की स्वच्छता का जरूर ध्यान रखें. बार-बार उनके हाथों को सैनिटाइज करें और क्लीन बेड शीट का इस्तेमाल करें. 


बच्चों के खान-पान का रखें ध्यान


सफर के दौरान बच्चों के खाने-पीने का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि कई बार गलत खान-पान की वजह से उनकी तबीयत और ज्यादा खराब हो सकती है. सफर के दौरान आपके बच्चे को अकेले नहीं छोड़ता है. आप उन पर हमेशा निगरानी रख सकते हैं.


सफर के दौरान साथ रखें घर का दूध 


इसके अलावा सफर के दौरान ध्यान रहे, बच्चे यात्रियों को परेशान ना करें. क्योंकि इससे दूसरे लोगों को समस्या हो सकती है. घर से निकलने से पहले आप एक थरमस में दूध रख लें, ताकि आपको ट्रेन में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और बच्चे को आसानी से आप दूध पिला सकें. इन सभी टिप्स को फॉलो कर आप बच्चों के साथ अच्छे से ट्रेन का सफर कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:  Parenting Tips: बच्चों को काबिल बनाने के लिए अपनाएं जया किशोरी के ये खास टिप्स, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर