हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा संस्कारी बने. बिना कहे सारे काम करें और हर चीज में निपुण रहे. लेकिन बचपन से ही बच्चा हर काम अपने मम्मी पापा से करवाता है, लेकिन बड़ा होने के बाद छोटे-मोटे काम बच्चा खुद कर सकता है. हालांकि बड़े होने के बाद भी अधिकतर बच्चे अपना काम अपने माता-पिता से कराते हैं.
बच्चों को बनाएं इंडिपेंडेंट
ऐसे में अधिकतर माता-पिता की यह शिकायत रहती है कि उनका बच्चा खुद से काम नहीं करता है. अगर आप भी अपने बच्चों को इंडिपेंडेंट बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने बच्चों को इंडिपेंडेंट बना सकते हैं.
बच्चों को छोटी उम्र से सिखाएं काम
बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना हर माता-पिता का सपना होता है. ऐसे में उन्हें इंडिपेंडेंट बनाने के लिए छोटी उम्र में ही कुछ काम दे देने चाहिए. इससे उनके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ेगी और वह धीरे-धीरे काम को करने लगेंगे. अगर आप कम उम्र से ही बच्चों को काम नहीं सीखाते हैं, तो बड़े होकर भी बच्चे खुद का काम खुद से कर लेते हैं.
बच्चों को खुद से फैसले लेने दें
आप अपने बच्चों को उनके काम खुद करने दें. जैसे किताबें जमाना, बैग रखना, कपड़े पहनना, खुद से तैयार होना आदि. इसके अलावा आप उन्हें खुद से उनके फैसले लेने दें. अगर आप उनके फैसले खुद लेने लगेंगे, तो इससे भी बच्चा मानसिक तौर पर मजबूत नहीं हो पाएगा और उसे इंडिपेंडेंट बनने में थोड़ा समय लगेगा.
बच्चों को दें प्रोत्साहन
अगर आपका बच्चा कोई अच्छा काम करता है, तो आप उसे प्रोत्साहन जरूर दें. इससे वह आगे चलकर दोबारा अच्छे काम करने की कोशिश करेगा और धीरे-धीरे इंडिपेंडेंस बन जाएगा. अगर आपके बच्चे से कोई गलती होती है, तो आप उसे खुद से सुधारने का मौका दें. इससे वह गलतियों से सीख लेगा और इंडिपेंडेंट बनेगा.
दोस्तों के साथ बिताएं समय
बच्चों को इंडिपेंडेंट बनाने के लिए आप उनका टाइम टेबल बना दें. उन्हें बताएं कि किस समय पर उन्हें कौन सा काम करना है. इससे वह खुद इंडिपेंडेंट बनाने के लिए तैयार होंगे. आप उन्हें दोस्तों के साथ घूमने फिरने के लिए भेजें, ताकि वह अपने दोस्तों के बीच रहकर इंडिपेंडेंट बनने के लिए तैयार होंगे. आप इन सभी टिप्स को अपनाकर अपने बच्चों को इंडिपेंडेंट बना सकते हैं. इससे आपका बच्चा सभी काम खुद करने लगेगा और खुद से ही फैसला लेना सिख जायेगा.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: पेरेंट्स को नहीं करनी चाहिए अपने बच्चों के सामने ये 5 बातें, वरना कम होगा उनका कॉन्फिडेंस