हर पेरेंट्स चाहते हैं उनका बच्चा समझदार बने, ऐसे में आपको अपने बच्चे को कुछ चीजें सीखनी चाहिए. सबसे पहले आप अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझाएं. बच्चों को ये समझना बेहद जरूरी होता है. यही नहीं इन सभी चीजों को ध्यान में रख कर आपका बच्चा किसी भी तरह के यौन शोषण से खुद को बचा सकते हैं. आइए जानते हैं बच्चों को समझने के तरीके.
बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझाएं
बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में सरल और आसान भाषा में समझाने के लिए आप उन्हें उदाहरण देकर समझा सकते हैं. आप उन्हें ये बोलकर समझा सकते हैं कि अगर बच्चे को उसके खास रिश्तेदार गले लगाते हैं, तो ये गुड टच है. लेकिन अगर कोई अनजान व्यक्ति बच्चे को गले लगाने की कोशिश करें, तो यह बैड टच है.
शरीर के अंगों के बारे में बताएं
यहीं नहीं बच्चे को समझाएं की जब अपना कोई परिचित उन्हें गले लगाए, तब अगर उन्हें अजीब सा लगे तो तुरंत वहां से भाग कर माता पिता के पास आ जाए. आप अपने बच्चों को उनके शरीर के अंगों के नाम बताएं और उन्हें समझाएं कि कौन से अंगों को छूना ठीक है और कौन से नहीं. उन्हें कहें अगर कोई आपके गलत अंग को छूता है, तो यह गलत है. ऐसे में बच्चे को अपने माता पिता से बात करना चाहिए.
खुलकर बात करें
आप अपने बच्चे को ये भी समझाएं कि उनका शरीर उनका है इसपर किसी का हक नहीं ऐसे में अगर कोई आपके शरीर को छूता है, तो यह गलत है. आप अपने बच्चों को भरोसा दिलाएं कि अगर उनके साथ कुछ भी गलत होता है, तो वे बिना किसी डर के अपने माता पिता या फिर अपने आस पास मौजूद किसी अच्छे भरोसेमंद इंसान को जरूर बताएं. माता पिता को अपने बच्चों के साथ खुलकर बात करनी चाहिए, ताकि वे आप पर भरोसा कर सकें और अपनी किसी भी समस्या को आसानी से आपसे शेयर कर सकें.
समझाने के लिए कहानियों का सहारा लें
अपने बच्चे को समझने के लिए आप कहानियों का सहारा भी ले सकते हैं. इससे बच्चे जल्दी सीखते हैं. इसके अलावा आप बच्चे के टीचर से भी बात कर सकते हैं, ताकि बच्चा स्कूल में इन चीजों को सिख जाए. आप अपने बच्चे को बताएं कि वो अकेले कहीं भी घूमने ना जाए और ना ही किसी अजनबी का दिया हुआ कुछ खाएं. यानी आपको अपने बच्चे को यह बताना होगा की किसी अजनबी से दोस्ती बहुत बुरी होती है.
गुड टच वह स्पर्श होता है जो प्यार और देखभाल से किया जाता है, वहीं बैड टच वह स्पर्श होता है, जिससे आप असहज और डरा हुआ महसूस करते हैं. बैड टच का स्पर्श अक्सर गुप्त होता है और आपको अकेले में किया जाता है. इन सभी टिप्स को अपनाकर आप अपने बच्चे को बैड टच और गुड टच के बारे में बता सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: देर रात तक मोबाइल चलाने के बाद सुबह लेट उठता है आपका बच्चा, तो चिल्लाने के बदले करें ये काम