हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छी मेहनत करें और सफलता हासिल करें. पेरेंट्स की इच्छा होती है कि बच्चों में अच्छे संस्कार दिखे और बच्चा खूब तरक्की करे, लेकिन कई बार संगत या मोबाइल फोन की वजह से बच्चा पेरेंट्स का कहना नहीं मानता है.
अगर आपका बच्चा भी आपकी नहीं सुनता है, तो आप उसे यह पांच बॉलीवुड की फिल्में दिखा सकते हैं. इन बॉलीवुड की फिल्मों से बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. उन्हें पता चलेगा कि जीवन कितना संघर्ष से भरा हुआ है. आइए जानते हैं उन पांच फिल्मों के बारे में.
बच्चे जरूर देखें ये पांच फिल्में
पेरेंट्स के साथ सिनेमा का अनुभव मनोरंजन होने के साथ-साथ सीखने और विकास करने का एक सही तरीका होता है. बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में है, जो बच्चों को प्रेरित करती हैं. बॉलीवुड की फेमस मूवी 3 ईडियट्स, तीन दोस्तों की कहानी है, जो इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते हैं.
इस फिल्म के जरिए हर पेरेंट्स अपने बच्चों को यह सीखा सकते हैं, कि सफलता के लिए डिग्री काफी नहीं होती. इसके लिए अनुभव और जुनून काफी मायने रखता है. यह फिल्म बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है.
दंगल फिल्म
बॉलीवुड की हिंदी फिल्म दंगल हर बच्चे को देखनी चाहिए. खासकर लड़कियों को इस मूवी को जरूर देखना चाहिए. इससे पता चलता है कि सिर्फ लड़की ही नहीं लड़कियां भी किसी से कम नहीं होती है. लड़कियां भी हर वह काम कर सकती है, जो लड़के करते हैं. इसलिए पेरेंट्स अपनी बेटी को यह मूवी जरूर दिखाएं.
तारे जमीं पर
इसके अलावा पेरेंट्स अपने बच्चे के तारे जमीन पर मूवी जरूर दिखाएं. यह कहानी एक बच्चे की है, जिसे पढ़ाई में बहुत मुश्किल होती है. इस फिल्म के जरिए बच्चे अपनी रुचि के हिसाब से सीखने का प्रयास करने की कोशिश करेंगे. बच्चों के साथ माता-पिता को भी इस फिल्म को देखना चाहिए.
इकबाल
इसके अलावा पेरेंट्स अपने बच्चों को बॉलीवुड की इकबाल मूवी दिखा सकते हैं. यह हिंदी फिल्म बच्चों को प्रेरित करती है कि किसी भी हालत में उन्हें डटकर मुकाबला करना चाहिए. अगर आप कड़ी मेहनत के साथ कोई काम करते हैं, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.
निल बटे सन्नाटा
आप अपने बच्चों को निल बटे सन्नाटा मूवी दिखा सकते हैं. इसे खासकर हर लड़की को देखनी चाहिए. यह फिल्म बताती है कि मां चाहती है की उसकी बेटी पढ़ लिखकर नामी इंसान बने, लेकिन बेटी मां के जैसा घर पर रहकर काम करना चाहती है. इससे यह पता चलता है कि सपनों का मर जाना कितना खतरनाक होता है. यह सभी मूवी बच्चों के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: आप भी प्रेशर दिए बिना बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, तो इन टिप्स को कर लें आज से फॉलो