बच्चे जब छोटे होते हैं, तो हम उन्हें रोज़मर्रा के जरूरी काम सिखाना शुरू करते हैं, जैसे ब्रश करना, हाथ धोना, खुद से खाना और पॉटी जाना. यह काम बच्चों को साफ-सफाई और आत्मनिर्भर बनाता है. धीरे-धीरे ये चीजें सिखाने से बच्चे खुद से ये काम करना सीखते हैं. लेकिन इसके लिए हर माता पिता को बच्चों को ट्रेनिंग देनी पड़ती है. आइए जानते हैं कि किस उम्र में और कैसे बच्चों को पॉटी ट्रेनिंग देनी चाहिए ताकि वह खुद से वॉशरूम जाने लगे. 


सही उम्र कब है?
बच्चों को पॉटी ट्रेनिंग देने का सही समय हर बच्चे के लिए अलग हो सकता है, लेकिन आमतौर पर 18 महीने से 3 साल की उम्र के बीच यह ट्रेनिंग दी जा जाती है. इस उम्र में बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से इतने सक्षम हो जाते हैं कि वे अपनी जरूरतों को समझ सकें और उसे व्यक्त कर सकें. 


पॉटी ट्रेनिंग के आसान टिप्स



  • सही समय चुनें: जब आप देखें कि बच्चा थोड़ा और बड़ा हो रहा है और वह बोलकर अपनी जरूरतें बताने लगा है, तो समझिए कि पॉटी ट्रेनिंग का समय आ गया है.

  • एक रूटीन बनाएं: बच्चे को एक समय पर वॉशरूम ले जाएं, जैसे खाने के बाद या सोने से पहले. कोई भी एक टाइम फिक्स कर लें. इससे बच्चा धीरे-धीरे एक रूटीन में आ जाएगा.

  • पॉटी चेयर का इस्तेमाल करें: बच्चों के लिए छोटी और रंग-बिरंगी पॉटी चेयर खरीदें, जिससे वे उसमें बैठने के लिए उत्साहित हों.

  • प्रशंसा करें: जब बच्चा सही तरीके से पॉटी करता है, तो उसकी तारीफ करें और उसे प्रोत्साहित करें.  इससे बच्चे को पॉजिटिव फीडबैक मिलेगा और वह खुद भी ऐसा करने के लिए प्रेरित होगा.

  • सिखाएं और समझाएं: बच्चे को धीरे-धीरे समझाएं कि उसे कैसे पॉटी करना है. आप कहानियों और चित्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे बच्चा आसानी से सीख सके.

  • धैर्य रखें: शुरुआत में बच्चा कई बार गलती कर सकता है, लेकिन धैर्य रखें और उसे डांटने की बजाय प्रोत्साहित करें. 


पॉटी ट्रेनिंग में ध्यान रखने योग्य बातें



  • बच्चे को जबरदस्ती वॉशरूम ले जाने की कोशिश न करें.

  • बच्चे के संकेतों को पहचानें जैसे चेहरे के हाव-भाव बदलना, जगह-जगह घूमना आदि.

  • पॉटी ट्रेनिंग के दौरान आरामदायक कपड़े पहनाएं जिससे बच्चा खुद ही कपड़े खोल सके.

  •  इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने बच्चे को पॉटी ट्रेनिंग दे सकते हैं और उसे वॉशरूम जाने की सही आदत डाल सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: बूढ़ा हो जाए पालतू कुत्ता या बिल्ली तो कैसे करें देखभाल? आपके बेहद काम आएंगे ये टिप्स