Parenting Tips : बचपन से ही बच्चों को बागवानी जरूर सिखाएं, इससे मिलते हैं ये पांच लाभ
बचपन से ही अगर बच्चों को बागवानी सिखाई जाए, तो इससे उन्हें बहुत फायदे होते हैं. आइए देखें इसके पांच बड़े लाभ.
![Parenting Tips : बचपन से ही बच्चों को बागवानी जरूर सिखाएं, इससे मिलते हैं ये पांच लाभ Teach Children Gardening from a Young Age These are the Five Benefits Parenting Tips : बचपन से ही बच्चों को बागवानी जरूर सिखाएं, इससे मिलते हैं ये पांच लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/14/b933dad49a0961bc873b0c8d3defac2e1713079718037247_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बागवानी सिर्फ पौधे लगाना नहीं है, यह हमें जिंदगी की कई जरूरी बातें भी सिखाती है. बचपन का समय सीखने का सबसे अच्छा समय होता है. अगर बच्चों को बचपन से ही बागवानी सिखाई जाए, तो इससे उन्हें कई तरह के फायदे हो सकते हैं. बागवानी करने से बच्चे न सिर्फ प्रकृति के करीब आते हैं, बल्कि बहुत कुछ सीखते भी हैं. जब हम मिट्टी में बीज डालते हैं और उसे अंकुरित होते देखते हैं, तो हमें पता चलता है कि सब्र का फल मीठा होता है. आइए जानते हैं कि बागवानी से क्या लाभ मिलते हैं ..
समझ बढ़ती है
बागवानी करके बच्चे प्रकृति के साथ जुड़ते हैं. वे सीखते हैं कि पेड़-पौधे कैसे उगते हैं और बढ़ते हैं. इससे उन्हें प्रकृति की जरूरत और महत्व की समझ आती है. यह उन्हें यह भी दिखाता है कि हमारी धरती और पर्यावरण का ख्याल रखना कितना जरूरी है.
धैर्य की सीख
बागवानी करते हुए बच्चे पौधों को बढ़ते देखते हैं और धैर्य रखना सीखते हैं. जब वे देखते हैं कि पौधे धीरे-धीरे बड़े होते हैं और फूल खिलते हैं, तो उन्हें समझ आता है कि अच्छे परिणाम पाने के लिए समय और सब्र की जरूरत होती है. इससे वे यह भी सीखते हैं कि जिंदगी में अच्छी चीजें पाने के लिए धैर्य बहुत जरूरी है.
ताजगी और हेल्थ
बागवानी के समय बच्चे बाहर खुले आसमान के नीचे होते हैं, जहां उन्हें ताजी हवा के संपर्क में रहने का मौका मिलता है. इस खुली हवा में सांस लेने से उनका मन खुश रहता है और हेल्थ भी अच्छी बनी रहती है. ताजा हवा से उन्हें नई ऊर्जा मिलती है और यह उनके मूड को भी बेहतर बनाती है. इस तरह, बागवानी उनके शरीर और मन दोनों को तंदुरुस्त और खुश रखती है.
नई बातें सीखने को मिलती हैं
बागवानी से बच्चे मिट्टी, पानी और हवा के बारे में नई बातें सीखते हैं. उन्हें पौधों के जीवन के बारे में भी पता चलता है, जिससे उनकी जिज्ञासा बढ़ती है.
रचनात्मकता को मिलता है बढ़ावा
बागवानी करते समय बच्चे अपनी पसंद के पौधे लगा सकते हैं और उन्हें सजा सकते हैं. इससे उनकी कल्पना को उड़ान मिलती है. वे अपने विचारों को पौधों के जरिए व्यक्त कर सकते हैं, जो उनकी सोचने की शक्ति और रचनात्मकता को बढ़ाता है.
ये भी पढ़ें :
ऑफिस के कारण पार्टनर से नहीं होती अच्छे से बात? वीकेंड में बनाएं घूमने का प्लान, ये हैं बेस्ट जगहें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)