आजकल स्मार्टफोन हर किसी के पास मिल जाएगा. छोटा बच्चा हो या बुजुर्ग आदमी हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है. ऐसे में कई बार माता-पिता अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिससे बच्चों की बिगड़ने की संभावना बढ़ जाती है. एक बार बच्चों को फोन दिलाने के बाद बच्चे रोजाना अपना समय गेम, मूवी आदि में बर्बाद कर देते हैं. आजकल बच्चों को स्मार्टफोन देना आम बात हो गई है लेकिन बच्चों को स्मार्टफोन देते समय आप उनके फोन में कुछ ऐप्स जरूर इंस्टॉल कर दें. ताकि उनकी सुरक्षा और ऑनलाइन एक्टिविटी को आप नियंत्रित कर सकें.
ये हैं ऐप्स
बच्चों को मोबाइल फोन देते समय आप उनके फोन में कुछ ऐप्स जरूर इंस्टॉल कर दें. इससे बच्चा क्या कर रहा है, कहां जा रहा है, किससे बात कर रहा है. आपको इसके बारे में जानकारी रहेगी. आईए जानते हैं उन चार ऐप्स के बारे में. सबसे पहले google family link यह ऐप पैरेंटल कंट्रोल सेट करने की सुविधा देता है. इसके अलावा आप कहीं से भी बच्चे की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं, वेब ब्राउजिंग को नियंत्रित कर सकते हैं.
इसके अलावा kids lox नाम से एक ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आपको आसानी से मिल जाएगी. यह एक लोकप्रिय पैरेंटल कंट्रोल ऐप है, जिसकी मदद से आप बच्चे के फोन की सोशल मीडिया एप्स को ब्लॉक कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ ऐसी वेबसाइट को भी आप ब्लॉक कर सकते हैं, जो बच्चों के लिए सही नहीं होती है.
Norton family premier एक पैरेंटल कंट्रोल सॉफ्टवेयर है, जिसकी मदद से आप बच्चे की ऑनलाइन गतिविधियों को पूरी तरह नियंत्रण में रख सकते हैं. यह ऐप आपके बच्चे के सोशल मीडिया अकाउंट पर साइबर बुलिंग के लिए निगरानी करता है. यह ऐप आपको तब अलर्ट करेगा जब आपका बच्चा सेक्सुअल कंटेंट किसी को भेजेगा या किसी से प्राप्त करेगा. इस ऐप की मदद से आप बच्चों के फोन पर चल रहे वीडियो को देख सकते हैं.
Qustodio यह एक पैरेंटल कंट्रोल ऐप है जिसमें सभी सुविधाएं शामिल है. जैसे आपका बच्चा किस ऐप का इस्तेमाल कर रहा है, कौनसी यूट्यूब वीडियो देख रहा है साथ ही गेम खेलने की गतिविधि को भी यह ऐप ट्रैक कर सकती है. इन्हें इंस्टॉल करने से पहले ध्यान रहे की पैरेंटल कंट्रोल एप 100% सुरक्षित नहीं है. अपने बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका है उनसे खुलकर बात करना और उन्हें इंटरनेट के खतरों के बारे में बैठकर समझना.