बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए दवाइयां खिला रहे हैं? तो जान लें नुकसान..वरना
कई माता-पिता चिंतित होते हैं कि उनका बच्चा अपनी उम्र के हिसाब से छोटा है। ऐसे में पेरेंट्स अपने बच्चों को बाजार से दवाइयां खिलाकर हाइट बढ़ाने का उपाय करते हैं. आइए जानते हैं ये कितना खतरनाक है..
कई बार बच्चों की लंबाई उनकी उम्र के हिसाब से कम होती है. इससे माता-पिता चिंतित रहते हैं. वे बच्चे की लंबाई बढ़ान के लिए कई उपाय करते हैं उसमे से कॉमन उपया है बच्चों की हाइट बढ़ाने के दवाइंयों का इस्तेमाल करना. अगर आप अपने बच्चों की लंबाई बढ़ाने के लिए दवाइयां दे रहे हैं, तो जानें इससे क्या हो सकते हैं नुकसान..
हार्मोनल असंतुलन
कई दवाइयां हाइट बढ़ाने के लिए ग्रोथ हार्मोन का उपयोग करती हैं, जो हार्मोनल असंतुलन पैदा कर सकती हैं. इससे बच्चों में प्यूबर्टी की उम्र बदल सकती है या अन्य हार्मोनल समस्याएं हो सकती हैं.
साइड इफेक्ट्स
दवाइयों के कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे सिरदर्द, मितली, थकान, और पेट में दर्द. लंबे समय तक दवाइयां लेने से बच्चों के अंगों पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
मानसिक तनाव
हाइट न बढ़ने की चिंता बच्चों में मानसिक तनाव और आत्मविश्वास की कमी का कारण बन सकती है. दवाइयों पर निर्भरता बच्चों की मानसिक और भावनात्मक सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.
अन्य स्वास्थ्य समस्याएं
कुछ दवाइयां बच्चों के शरीर को बहुत नुकसान पहुंचा सकती हैं. ये दवाइयां लिवर, किडनी और दिल को खराब कर सकती हैं. इससे बच्चा बीमार पड़ सकता है. उसकी हेल्थ बिगड़ सकती है. इसलिए ऐसी दवाइयां कभी अपने आप न दें. हमेशा डॉक्टर से पूछें. हाइट से ज्यादा बच्चे की हेल्थ ज्यादा जरूरी है.
हाइट बढ़ाने के लिए जाने क्या करें
- संतुलित आहार: बच्चों को पौष्टिक और संतुलित आहार देना बहुत महत्वपूर्ण है. खाने में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन डी, और मिनरल्स शामिल करें.
- व्यायाम: बच्चों को रोजाना नियमित रूप से व्यायाम करने के लिए प्रेरित करें, जैसे कि तैराकी, दौड़ना, और बास्केटबॉल खेलना. व्यायाम से बच्चों की हड्डियों और मांसपेशियों का विकास होता है.
- पर्याप्त नींद: बच्चों को हर रोज पर्याप्त नींद लेने दें, क्योंकि ग्रोथ हार्मोन नींद के दौरान ज्यादा स्रावित होते हैं. बच्चों को 8-10 घंटे की नींद की जरूरत होती है.
- स्ट्रेस मैनेजमेंट: बच्चों को स्ट्रेस फ्री माहौल में रखें और उनके मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उन्हें खुशी और आराम का माहौल देन.
- दवाइयों से बच्चों की हाइट बढ़ाने के बजाय नेचुरल और सुरक्षित तरीकों को अपनाना ज्यादा बेहतर होता है.
यह भी पढ़ें:
बर्तन धोते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये पांच गलतियां, एक बार कर लीजिए चेक