अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की जो चीज़ सबको पसंद आती है वो है उनका प्यार. जो बॉन्डिंग वो आपस में शेयर करते हैं वो ये बताती है कि सालों से कैसे अमिताभ बच्चन ने अभिषेक के साथ अपने रिलेशनशिप को स्ट्रांग किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि अपने बच्चों के साथ इतनी अच्छी बॉन्डिंग बनाने के लिए आपको तब से कोशिश करनी होती है जब से वो छोटे होते हैं.अगर आप भी अपने बच्चों के साथ ऐसा ही रिलेशनशिप बनाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा. 


ज़रूर बिताएं एक-दूसरे के साथ वक्त


आप चाहे कितना भी बिज़ी क्यों न हों लेकिन आपको अपने बच्चों के लिए वक्त निकालना ही होगा. आपका वो पैसा भी किस काम का जो आपको आपके बच्चों से दूर कर दे. अपने दिमाग में ये तय कीजिए कि आप अपने बिज़ी रूटीन से दिन में किस वक्त अपने बच्चों के लिए समय निकाल सकते हैं और जब वो वक्त आए तो इस बात का खयाल रखिए कि इस बीच आपको कोई भी दूसरा काम नहीं करना है.


ज़रूरत का रखें पूरा खयाल


आपको इस बात का पूरा खयाल रखना है कि आपके बच्चे की क्या ज़रूरत है. कई बार हो सकता है वो खुद से आपको न बताएं ऐसे में आपको समझना होगा कि उनकी छोटी-छोटी ज़रूरत क्या हो सकती है. आपके बच्चे आपके ऐसा करने से और भी ज़्यादा क्लोज़ आ जाएंगे. 


आउटिंग भी ज़रूरी


बच्चे एक जगह रहते-रहते बोर हो जाते हैं जिसके बाद वो चिड़चिड़े होने लग जाते हैं. ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि समय-समय पर आप उनको बाहर घुमाने ले जाएं ताकि वो रिफ्रेशिंग महसूस करें. ऐसे में बच्चों के दिल में ये बात आएगी कि आप उनके शौक का भी पूरा खयाल रखते हैं. 


गुस्से पर न करें ऐसे रिएक्ट


कई बार ऐसा होता है कि आपका बच्चा बहुत गुस्सैल हो जाता है ऐसे में उसे मारने-पीटने के बजाए कोशिश करें ये समझने की कि आखिर क्यों आपके बच्चे का बिहेवियर चेंज होता जा रहा है. हो सकता है मारपीट से वो और भी ज़्यादा एग्रेसिव बन जाएं इसीलिए उनके गुस्से को प्यार से हैंडिल करने की कोशिश करें ताकि आपके बच्चे के दिल में आपकी एक प्यार वाली इमेज बने. 


ये भी पढ़ें- Relationship Tips: कहीं टाइम पास तो नहीं कर रहा आपका पार्टनर, शादी की बात पर ऐसे करता है रिएक्ट तो हो जाएं सावधान


Relationship Advice: ईशा देओल ने फैमिली के लिए छोड़ा था करियर, अगर आपको चुनाव करना हो रहा है मुश्किल तो अपनाएं ये तरीका