दुख और परेशानियां हम सभी के जीवन में आती हैं. ऐसे में कुछ लोग दूसरों से अपनी समस्याएं शेयर करके मन हल्का कर लेते हैं जबकि कुछ लोग दूसरों से अपने दिल की बात नहीं कह पाते और अपने जीवन में कुछ खास बदलाव कर लेते हैं. यदि आपके किसी अपने ने ऐसा कोई बदलाव किया है तो आपको समझ जाना चाहिए कि उदास है और अपनी बात आपसे कह नहीं पा रहा है. या फिर कुछ ऐसा है, जो उसे अंदर ही अंदर पेरशान कर रहा है और वह अपनी समस्या किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहता है...



  1. खुद को लगातार व्यस्त रखना और इतना थका लेना कि नींद के सिवाय कुछ न सूझे.

  2. दूसरों की समस्याओं और दुखों में अधिक शामिल होना.

  3. अचानक और बिना बताए लंबे समय के लिए लोगों के बीच से गायब हो जाना.

  4. लगातार लोगों के सामने ऐसे व्यवहार करना कि आपकी लाइफ में कुछ गड़बड़ होती ही नहीं है.

  5. किसी की बेहुदा बातों पर अपना गुस्सा चाहकर भी कंट्रोल न कर पाना और ऐसा बार-बार होना.

  6. हर अच्छी-बुरी बात पर सकारात्मक रवैया रखना. 'जो हो रहा है सब ठीक है' टाइप रवैया अपनाकर. 

  7. आप चीजों को अपने नियंत्रण में रखने की कोशिश करना छोड़ देते हैं बल्कि खुद उनके नियंत्रण में रहने लगते हैं.

  8. ऐसे लोगों के साथ समय बिताना, जिनका साथ आपके लिए सही नहीं है. कई बार युवा गलत लोगों के साथ डेटिंग भी शुरू कर देते हैं.

  9. हर बात को मजाक में उड़ाने की कोशिश करना. ताकि आपके अंदर का दर्द कोई न देख सके.

  10. खुद को इमोशनलेस दिखाने की कोशिश करना. जैसे किसी बात से या घटना से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: दिन में कितनी बार खाते हैं आप? अच्छे मेटाबॉलिज़म के लिए छोड़ दें छोटे-छोटे मील्स लेना


यह भी पढ़ें: टॉयलेट सीट पर टिशू पेपर लगाकर बैठना पड़ सकता है भारी, बढ़ जाता है इंफेक्शन का खतरा!