Tara Sutaria के हर अंदाज पर लोगों का धड़कता है दिल, Looks से फैंस को कर देती हैं घायल
एक्ट्रेस तारा सुतरिया (Tara Sutaria) भले ही फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ही सालों से हों लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आज उनके लाखों फैंस हैं...
![Tara Sutaria के हर अंदाज पर लोगों का धड़कता है दिल, Looks से फैंस को कर देती हैं घायल People heart beats on every style of Tara Sutaria looks injure fans Tara Sutaria के हर अंदाज पर लोगों का धड़कता है दिल, Looks से फैंस को कर देती हैं घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/6df4ecec1f9bac69bd7d5828d165ac94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tara Sutaria Beautiful Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन तारा (Tara Sutaria) ने फैंस के दिलों में अपनी जगह पक्की कर ली. न सिर्फ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की अदाकारी बल्कि लोग उनके स्टाइल और फैशन सेंस के भी दीवाने हैं. कह सकते हैं कि तारा एक यंग स्टाइल आइकॉन बन चुकी हैं जिनके स्टाइल को हज़ारों लोग फॉलो करते हैं. तारा अपने हर लुक में फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो जाती हैं. उनका इंडियन लुक हो या वेस्टर्न, कैजुअल हो या फिर ट्रडिशनल, हर लुक में एक्ट्रेस पूरे नंबर ले जाती हैं. सोशल मीडिया पर तारा (Tara Sutaria) की हर तस्वीर फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा देती है.
View this post on Instagram
तारा ने इस लुक के लिए डेनिम के साथ पिंक क्रॉप टॉप का चुनाव किया था, जिसे उन्होंने ब्लश पिंक ब्लेजर के साथ टीम अप किया था. पोकर स्ट्रेट हेयर और न्यूड मेकअप के साथ तारा ने इस लुक को कैरी किया था.
View this post on Instagram
तारा ने यहां एक इंडो वेस्टर्न लुक को कैरी किया, जिसके लिए उन्होंने एक कलरफुल लहंगा स्कर्ट के साथ मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज को कैरी किया था. स्टेटमेंट इयररिंग्स और स्मोकी आइज के साथ एक्ट्रेस ने इस क्लासी लुक को पूरा किया था.
View this post on Instagram
तारा ने यहां एक खूबसूरत ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन चुना जिसमें थाई-हाई स्लिट था. तारा इसमें अपने टोन्ड पैरों को फ्लॉन्ट कर रही थीं. स्लीक बन और मिनिमल मेकअप ने तारा के लुक को परफेक्ट टच दिया था.
यह भी पढ़ेंः
Woman Vs Wild: सनी लियोनी के घर में घुसा कॉकरोच, पति-पत्नी की हो गई ऐसी हालत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)