Relationship Tips: Vidya Balan और Siddharth Roy Kapur की मैरिड लाइफ से सीखें ये बड़ी बातें
Relationship Tips : बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपनी मैरिड लाइफ को लेकर एक बार बताया था कि वह कैसे इसे बैलेंस रखती हैं.
Relationship Hacks : वैवाहिक जीवन कहने के लिए तो बड़ा आकर्षक और संपूर्णता से परिपूर्ण जीवन होता है, लेकिन यह जीवन तभी सुखदायक होता है जब पति-पत्नी के बीच सामंजस्य, अटूट प्रेम, विश्वास, आपसी समझ हो. वर्ना वैवाहिक जीवन कड़वाहटों से भरपूर हो जाता है. वैवाहिक जीवन कैसा हो? यह एक महत्वपूर्ण मसला है. हस्बैंड और वाइफ का एक-दूसरे को सपोर्ट करना और बातों को समझना बेहद जरूरी होता है, जिसमें खूबियों के साथ खामियां भी शामिल होती हैं. मगर आप अपने रिश्ते को किस तरह से हैंडल कर रहे हैं मायने यह रखता है. एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपनी मैरिड लाइफ को लेकर कहा था कि वह कैसे इसे बैलेंस करती हैं.
‘लोग समझते हैं कि मैं उनपर काबू रखती हूं’
विद्या ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी मैरिड लाइफ को लेकर कई सारे खुलासे किए थे. एक्ट्रेस ने कहा था, 'मैं और मेरे पति साथ जरूर रहते हैं लेकिन जिम्मेदारियों पर अलग सोच रखते हैं. मेरी कई दोस्त हैं जिन्हें लगता है कि अगर मेरे पति मेरी बात को सुनते और समझते हैं, उसका सम्मान करते हैं तो ऐसा इसलिए क्योंकि मैं उनपर काबू रखती हूं. वहीं मेरे पति से कई दोस्त उनसे कहते हैं कि तुम अपनी वाइफ पर कंट्रोल नहीं रखते क्योंकि वह डॉमिनेटिंग नेचर की होगी,’
विद्या ने जो कहा, ऐसा सिर्फ उनके साथ ही नहीं बल्कि भारतीय समाज में कई कपल्स को इस तरह की बातें सुनने पड़ती हैं. जहां हस्बैंड और वाइफ एक-दूसरे को बराबरी का दर्जा देते हैं, वहां उनके रिश्ते बेहद सरल हो जाते हैं. वहीं जिन कपल्स के बीच पति और पत्नी के अलग-अलग कर्तव्य बंधे हुए हैं, उनके रिश्तों में उतनी मधुरता नहीं दिखाई देती है.
पार्टनर के सहमति से काम करना डॉमिनेटिंग नहीं
पार्टनर से पूछ कर काम करना कोई गलत बात नहीं है. लोग अक्सर डॉमिनेटिंग पार्टनर के डर में होने का ताना मारते हैं. लेकिन ऐसा होने के कारण पार्टनर्स के बीच फ्रेंडशिप बॉन्ड का होना होता है. हालांकि समाज में पति द्वारा पत्नियों को कंट्रोल करने का रिवाज बहुत पुराना चला आ रहा है, यही कारण है कि वाइफ की बात मानने पर उसे जोरू का गुलाम जैसे ताने मिलते हैं.
पति-पत्नी रहें बराबर के साथी
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि शादी के बाद अक्सर महिलाओं पर जिम्मेदारी का बोझ डाल दिया जाता है, हालांकि विद्या ने जो बताया उससे साफ है कि उनके और सिद्धार्थ के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है. दोनों आपस में बातचीत करके बातों पर गौर करते हैं और एक-दूसरे को बेहतर तरह से समझते भी हैं. मैरिड लाइफ में अपने पति या पत्नी को हर तरह से सपोर्ट करना आपके रिलेशनशिप को हेल्दी बनाने का काम करता है.
एक-दूसरे को समझने से बनते हैं बेहतर रिश्ते
जब आप अपने पार्टनर की बातों को भी महत्व देते हैं और उन्हें सुनते हैं, तो सिर्फ उन्हें ही खुशी नहीं मिलती बल्कि आप नए विचारों से भी अवगत होते हैं. ऐसे में आपका जिंदगी को देखने का नजरिया भी बेहतर होने लगता है. अपने रिश्ते को कैसे और बेहतर बनाना है, आपका ध्यान इस ओर लगने लगता है.
ये भी पढ़े.- Relationship Tips: क्या लड़ाई-झगड़े में आप भी हो जाते हैं बेकाबू? पति पत्नी इन बातों का रखें ख्याल
Relationship Tips : शादी से पहले कौन सी बातें करती हैं लड़कियों को परेशान, जाने यहां