Skin Care & Grooming Tips For Men: स्किन केयर और ब्यूटी जैसे सेक्शंस की जब बात आती है तो पुरुष इन एरियाज में तुलनात्मक कम एक्टिव दिखाई देते हैं. महिलाओं के स्किन केयर से लेकर ब्यूटी हैक्स तक की बात तो हर कोई करता है पर पुरुषों के लिए इस मुद्दे पर कम ही चर्चा होती है. हालांकि देखा जाए तो ग्रूमिंग या स्किन केयर टिप्स पुरुषों के लिए भी उतने ही जरूरी हैं जितनी की महिलाओं के लिए. आज जानते हैं ऐसी ही कुछ ग्रूमिंग और स्किन केयर टिप्स के बारे में.


नहाने के बाद करें शेविंग –


शेविंग ज्यादातर पुरुषों की डेली रुटीन में शामिल होता है. हालांकि इस मामले में अधिकतर लोग ये गलती करते हैं कि वे नहाने के पहले शेविंग करते हैं. इससे स्किन कटने, रैशेस होने और एक्ने होने के चांसेस होते हैं. शेविंग नहाने के बाद करें. इससे बाल सॉफ्ट हो जाते हैं और गीली त्वचा पर शेविंग अच्छे से होती है क्योंकि हेयर फॉलिकल्स सॉफ्ट हो जाते हैं.


हफ्ते में एक या दो बार करें स्क्रब –


स्किन केयर रुटीन का अहम हिस्सा है स्क्रबिंग. इसके लिए पुरुषों को भी सजग रहना चाहिए. उनकी रफ-टफ स्किन के लिए मार्केट में खास तरह के स्क्रबर उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है. एक्सफोलिएशन के लिए और ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए हफ्ते में एक से दो बार स्क्रबिंग करें. इसके लिए रात का समय ठीक रहेगा.


पफी फेस को ऐसे करें ठीक –


आपने मेकअप के पहले महिलाओं को तो बहुत बार आइस वॉटर में मुंह डालते देखा होगा लेकिन ये आइस वॉटर पुरुषों के पफी फेस के लिए भी उतना ही लाभदायक है. कई बार चेहरे पर हैंगओवर दिखता है. इस हैंगओवर फेस का इलाज करने के लिए पुरुष भी एक बाउल में आइस और उसमें थोड़ा पानी डालकर फेस डिप कर सकते हैं.


कॉफी फिल्टर्स का करें इस्तेमाल –


अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप कॉफी फिल्टर शीट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. फिल्टर शीट्स को कॉफी में डिप करें ऑयली स्किन एरिया पर अप्लाई करें. इससे आपकी स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल एब्जॉर्ब हो जाएगा और आपकी त्वचा साफ और मैट दिखने लगेगी.


सेंसिटिव एरिया के लिए करें कंडीशनर का इस्तेमाल –


कंडीशनर सेंसिटिव एरियाज जैसे अंडर आर्म्स और प्राइवेट पार्ट की शेविंग के लिए अच्छे कंडीशनर का काम करते हैं. आप कंडीशनर अप्लाई करके भी इन एरियाज को शेव कर सकते हैं. ये किसी अच्छी शेविंग क्रीम की तरह ही काम करता है.


यह भी पढ़ें: प्रोटेस्ट में दिक्कत है तो ऐसे करें दूर