नई दिल्लीः एक सर्वे के मुताबिक, पर्सनल केयर प्रोड्क्ट्स को आज भी लोग ऑनलाइन मंगवाना ज्यादा पसंद करते हैं. डील क्या है? ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल द्वारा करवाए गए सर्वे में 1349 प्रतिभागियों को शामिल किया गया जिसमें से 913 पुरुष थे और 436 महिलाएं. सभी से 16 सवालों के जवाब मांगे गए.

सर्वे के मुताबिक, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्सनल केयर कैटेगिरी पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक आता है. सर्वे में ये बात भी सामने आई कि अनबॉक्स प्रोडक्ट यानि सील्ड ओपन प्रोड्क्ट्स की पॉपुलैरिटी भी बहुत बढ़ गई है.

सर्वे में पाया गया कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं पर्सनल केयर प्रोडक्ट् ज्यादा ऑर्डर करती हैं. यहां तक कि महिलाएं अपने पुरुष मित्रों और सहयोगियों की सलाह पर ही ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदती हैं.

सर्वे के मुताबिक, वॉरंटी कंसर्न के चलते लोग अधिक महंगे प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदने से बचते हैं.

डील क्या है? के फाउंडर अमित डागा का कहना है कि इस सर्वे से कई तरह की बातें सामने आई हैं. सबसे पहली की ये कौन सी कैटेगिरी सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं. इसके साथ ही किस कैटेगिरी पर लोग कम आ रहे हैं और उसे पुश करने की जरूरत है. इसके अलावा अनबॉक्स प्रोडक्ट्स लोगों को किस हद तक पसंद आ रहे हैं.

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.