वाशिंगटन: रक्षा विभाग पेंटागन अपने कर्मियों का कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के लिए ताजा मार्गदर्शन जारी करने की तैयारी कर रहा है. सोमवार को फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से फाइजर-बायोएनटेक की कोविड वैक्सीन मंजूर हो गई है. पेंटागन प्रवक्ता जॉन किर्बी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वैक्सीन पर मार्गदर्शन लिया जा रहा है और आनेवाले दिनों में समय सीमा की घोषणा की जाएगी.


अमेरिका में फाइजर की कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह मंजूर


एफडीए ने सोमवार को वैक्सीन की मंजूदी पूरी तरह दे दी. इससे पहले, दिसंबर में उसे आपातकालीन इस्तेमाल की स्वीकृति दी गई थी. जॉन किर्बी ने कहा, "रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इस महीने के शुरू में वैक्सीन को पूरी तरह मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण अनिवार्य करने का संकल्प जताया था.  गौरतलब है कि देश कोरोना वायरस के सबसे अधिक संक्रामक स्वरूप का सामना कर रहा है. ऐसे कठिन समय में मंजूरी मिलने से वैक्सीन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. इससे और कंपनियां, विश्वविद्यालय तथा स्थानीय सरकार टीकाकरण को अनिवार्य भी बना सकती हैं. फाइजर-बायोएनटेक की बनाई कोविड -19 वैक्सीन की सुरक्षा पर फैसला लेने के लिए एफडीए के सामने इससे पहले मजबूत साक्ष्य नहीं थे.


रक्षा विभाग पेंटागन कर्मियों को डोज लेना करेगा अनिवार्य 


अमेरिका में दिसंबर महीने से अब तक फाइजर की वैक्सीन का 20 करोड़ से अधिक डोज लगाया जा चुका है और दुनिया भर में भी करोड़ों लोगों ने लगा लिया है. अभी तक कोविड-19 की ये वैक्सीन आपात इस्तेमाल की अनुमति के तहत लगाई जा रही थी, लेकिन एफडीए की तरफ से उसे पूरी स्वीकृति मिल चुकी है. इस सवाल पर कि क्या दूसरी कोविड-19 को इसी तरह का मार्गदर्शन दिया जा सकता है, किर्बी ने जवाब दिया, "अभी हमारा फोकस फाइजर की कोविड-19 वैक्सीन पर है." पेंटागन ने इस महीने कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडेन से मध्य सितंबर तक कोविड-19 के खिलाफ 13 लाख सैन्य कर्मियों का टीकाकरण कराने की अनुमति चाहेगा. 


Kitchen Hacks: चाय के साथ बनाएं टेस्टी Chilli Cheese Toast, जानें Recipe


Kitchen Hacks: ऐसे घर पर बनाएं सॉफ्ट और स्पंजी Dhokla, जानें पूरा तरीका