मशहूर शेफ की 'डिजाइनर रोटी' की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, कुछ इस तरह मिल रहे कमेंट्स
इंटरनेट पर डिजाइनर रोटी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. कमेंट्स के तौर पर यूजर उसे डिजाइनर रोटी बताने में जुट गए हैं. रोटी की आकर्षक तस्वीर पर जबरदस्त रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इस तस्वीर को मशहूर शेफ दुनिया के सामने लाए हैं.
मशहूर शेफ विकास खन्ना ने हाल ही में ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर रोटी की तरह दिखाई देती है मगर कुछ पेंच है. सोशल मीडिया पर तस्वीर के सामने आते ही अनोखी रोटी की तारीफ होने लगी. सोशल मीडिया यूजर दिलचस्प कमेंट्स के साथ पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
रोटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
रोटी हाल ही में शुरू किए गए दुबई में एलोरा रेस्टोरेंट का हिस्सा है. रेस्टोरेंट को पिछले साल कोरोना वायरस की महामारी के दौरान लॉन्च किया गया था. अगर आप तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखेंगे, तो पाएंगे कि रोटी पर फूल के पैटर्न की नक्काशी की गई है. शेफ ने तस्वीर का कैप्शन दिया, "कला. तकनीक. परंपरा."
इंटरनेट पर अद्भुत कला की जमकर हो रही तारीफArt. Technique. Traditions. @JAresorts #ElloraByVikasKhanna pic.twitter.com/MduZbtBy5M
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) February 20, 2021
ट्विटर पर एक यूजर ने जवाब में लिखा, "ये कलाकृति अंधेरे बैकग्राउंड पर आश्चर्यजनक लगती है. ऐसा लगता है कि जैसे दो चांद को तराशा गया है. कला के इस पवित्र टुकड़े को खाना पाप होगा."
This artwork looks stunning against the dark background.Looks like 2 moons have been sculpted.???????? Eating this sacred piece of art will be sin????
— Uma Mithun (@drum2109) February 20, 2021
कला की सुंदरता पर तारीफ करते हुए एक यूजर ने पोस्ट किया, "आपके कला के नमूने को मैं कभी नहीं खा पाऊंगा. इतना ज्यादा खूबसूरत है कि चबाया नहीं जा सकता. सुंदर."
कई अन्य कमेंट्स के बीच एक यूजर ने गेहूं पैदा करनेवाले किसानों का शुक्रिया अदा किया है. एक अन्य यूजर ने बताया कि कला का नमूना दिल से बहुत खूबसूरत बनाया गया है. Health tips: जानिए क्यों आपको जरूर अपनी डाइट में नींबू का अचार शामिल करना चाहिए Health tips: ज्यादा दूध पीना शरीर के लिए है नुकसानदेह, जानें एक दिन में कितनी मात्रा है सहीI will never be able to eat any of your work of art. Too beautiful to be chewed up. Lovely ????
— INDIRA HARINATH (@HarinathIndira) February 20, 2021