Pimples: बाजार में मिलने वाले पिंपल स्टिकर मुंहासों के लिए कितने फायदेमंद हैं, क्या ये वाकई काम करते हैं? जानिए
Pimple Patches: बाजार में मिलने वाले पिंपल स्टिकर या पिंपल पैच फायदेमंद होते हैं या नहीं? यहां पढ़िए की इन्हें इस्तेमाल करते समय किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए.
Do Pimple Stickers Really Work: हम में से ज्यादातर लोगों को पिंपल्स के साथ ये समस्या फेस करनी पड़ती है कि ये हमेशा गलत समय पर निकलते हैं. कोई खास इवेंट हो और पिंपल न निकले ऐसा नहीं होता. ऐसी सिचुएशन को डील करना मुश्किल हो जाता है. इन पिंपल्स से मुक्ति दिलाने के लिए बाजार में पिंपल पैचेस या पिंपल स्टिकर आते हैं जो खासतौर पर पिंपल के ऊपर लगाए जाते हैं. इनका दावा होता है कि ऐसा करने से पिंपल ठीक हो जाता है. जानते हैं इन दावों की सच्चाई.
इस केमिकल से बने होते हैं स्टिकर –
इस बारे में स्किन एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये स्टिकर हाईड्रोकोलॉएड नाम के मैटीरियल से बने होते हैं. इसकी खासियत ये होती है कि ये मॉइश्चर को सोक के मुंहासों को जल्दी सूखने में मदद करता है. यही पदार्थ बहुत से गहरे घावों को हील करने में भी इस्तेमाल किया जाता है.
बाहरी गंदगी से भी बचाते हैं -
इसके साथ ही ये पैचेस बाहरी गंदगी, पॉल्यूटेंट्स, सनलाइट, डस्ट वगैरह से भी बचाते हैं. इसके साथ ही लोगों को जब पिंपल फोड़ने की आदत होती है उससे भी छुटकारा दिलाते हैं. हालांकि ये केवल सुपरफीशियल यानी ऊपरी लेयर पर निकले पिंपल्स में मदद करते हैं. गहरे, बड़े और सिस्टिक एक्ने ये नहीं दूर कर सकते.
और क्या होता है इन पैचेस में –
इन पैचेस में हाईड्रोकोलॉएड के अलावा कई बार एंटी एक्ने कंपोनेंट्स जैसे सैलीसिलिक एसिड और बेंजोइल पिरॉक्साइड भी होता है. मोटे तौर पर इन्हें हाईड्रोकोलॉएड बैंडड कहा जा सकता है. इन्हें बाजार में अपना तो लिया गया है लेकिन ये कई बार समस्या दूर नहीं करते. कुछ ब्रांड तो इनमें स्किन के लिए बेनिफीशियल केमिकल्स जैसे सैलिसिलिक एसिड और नियासिनामाइड भी ऐड करते हैं ताकि इनका पेंटरेशन ठीक से हो. कुछ में तो डिजॉल्व होने वाली माइक्रो नीडल्स भी होती हैं.
कैसे होते हैं इस्तेमाल –
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन्हें ड्राय स्किन पर लगाना चाहिए क्योंकि वेट स्किन पर ये अप्लाई नहीं हो पाते. इसका असर पाने के लिए इन पैचेस को कम से कम कुछ घंटे तो लगाना ही चाहिए. एक बात का ध्यान और रखें कि दिन में और रात में लगाए जाने वाले पैचेस के इंग्रीडिएंट्स में फर्क होता है.
लाइफस्टाइल में करें बदलाव -
ये भी जान लें कि ये पैचेस एक हद तक ही मदद कर सकते हैं. अगर आपको ज्यादा समस्या है तो बेहतर होगा कि अपने डरमैटोलॉजिस्ट की सहायता लें. पिंपल्स को कतई हाथ से न फोड़ें और अगर आपके पिंपल्स काफी बड़े और गहरे हैं तो इन पर पैचेस अप्लाई न करें. इनके लिए आपको डॉक्टर के पास ही जाना चाहिए और बाकी चीजों के साथ अपनी लाइस्टाइफ में भी चेंज करन चाहिए.
ये भी पढ़ें-
खाने के बाद करें ये दो काम तो वजन रहेगा काबू में