Glowing Skin: सिर्फ 7 दिनों में दिखेगा गुलाबी निखार, बहुत प्रभावी है ये घरेलू नुस्खा
Pink Glow In Winter: त्वचा पर गुलाबी निखार चाहिए और हर्बल तरीके का उपयोग करना चाहते हैं तो यहां बताया जा रहा घरेलू लेप और होममेड स्किन सीरम आपकी इच्छा को पूरा करने में बहुत मदद करेंगे.
![Glowing Skin: सिर्फ 7 दिनों में दिखेगा गुलाबी निखार, बहुत प्रभावी है ये घरेलू नुस्खा Pink glow in winter season with diy skin care tips besan and chandan powder Glowing Skin: सिर्फ 7 दिनों में दिखेगा गुलाबी निखार, बहुत प्रभावी है ये घरेलू नुस्खा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/27/4e586e0277514eb56c130af2a14e05211666859027137498_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How To Get Pink Glow: सर्दी का मौसम शुरू होते ही स्किन में रूखापन बढ़ने लगता है, जिससे त्वचा की ऊपरी परत अपनी चमक खोने लगती है. ऐसा हवा में बढ़ी ठंडक के कारण भी होता है. क्योंकि यही ठंडक त्वचा की नमी सोख लेती है, जिससे स्किन की ऊपरी परत की कोशिकाएं ड्राई होकर जल्दी डैमेज होने लगती हैं. यही वजह है कि सर्दियों में मॉइश्चराइजर की अधिक जरूरत पड़ती है.
सर्दी के मौसम में सेब वाली सुर्खी आपके गालों पर नजर आ पाए और ठंडी हवा त्वचा की नमी ना चुरा पाए, ऐसा घरेलू नुस्खों से पूरी तरह संभव है. ऐसे ही घरेलू नुस्खे हम यहां आपके लिए लेकर आते हैं. फिलहाल आप यहां एक खास हर्बल लेप के बारे में जानें, जिसे रसोई में रखी चीजों के जरिए आसानी से बनाया जा सकता है.
त्वचा पर गुलाबी निखार के लिए लेप कैसे बनाएं?
- बेसन
- गुलाब जल
- चंदन पाउडर
- कपूर
लेप बनाने की विधि
- आप एक चम्मच बेसन और आधा चम्मच चंदन पाउडर लें.
- इसमें एक चुटकी कपूर डालें.
- अब गुलाबजल के साथ मिक्स करके पेस्ट बनाएं.
- इस पेस्ट को 20 से 25 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं.
- सूखने के बाद इस लेप को गुलाबजल स्प्रे से गीला करें और फिर स्क्रब की तरह सर्कुलर मोशन में मलते हुए ताजे पानी से चेहरा धोकर साफ कर लें.
कितनी बार लगाएं ये लेप?
- चेहरे पर गुलाबी निखार लाने के लिए आप इस घरेलू लेप को सप्ताह में कम से कम 3 बार जरूर लगाएं.
- त्वचा पर हर दिन दो बार मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी होता है. सुबह और रात को सोने से पहले. इससे स्किन सेल्स हेल्दी रहती हैं.
- यदि आपकी स्किन को बेसन सूट ना करता हो तो आप चंदन पाउडर की मात्रा बढ़ा लें. सूदिंग इफेक्ट के लिए दो चुटकी हल्दी मिला लें.
- सर्दी के मौसम में मक्का या जौ का आटा भी इस लेप को बनाने में उपयोग किया जा सकता है. लेकिन यदि आपकी स्किन ड्राई है तो आप चंदन पाउडर का ही उपयोग करें.
- ऑइली स्किन वाले लोग इस लेप को तैयार करने में चावल का आटा, जौ का आटा या मक्का का आटा भी उपयोग कर सकते हैं.
गुलाबी निखार के लिए लगाएं ये होममेड सीरम
त्वचा में गुलाबी निखार लाने के लिए यहां बताए गए लेप के साथ ही आप त्वचा क्लीन करने के बाद घरेलू सीरम जरूर लगाएं. इस सीरम को बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत है.
- गुलाबजल
- ग्लिसरीन
- नींबू
घरेलू सीरम बनाने की विधि और उपयोग का तरीका
- कांच की एक छोटी शीशी या जार में गुलाबजल लें. अब इसमें दो चम्मच नींबू का ताजा रस डालें और गुलाब जल से आधी मात्रा में ग्लिसरीन मिलाएं.
- इस मिश्रण को रातभर के लिए रखा रहने दें और फिर अगली सुबह से इसका उपयोग लेप लगाकर स्किन साफ करने के बाद करें.
- त्वचा पर इस सीरम को लगाकर स्किन पर दो से तीन मिनट की मसाज करें और चाहें तो रात को सोने से पहले भी इस सीरम को चेहरे पर एक बार जरूर लगा लें. यह गुलाबी निखार बढ़ाने में बहुत मदद करता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें-
मौसम बदलते ही मूड लो रहने लगता है तो इस विधि से उपयोग करें लैवेंडर तेल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)