एक्सप्लोरर
लाइफ में एक बार इन जगहों पर जरूर मनाएं न्यू ईयर का जश्न
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/30115709/goa3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/11
![गंगटोक - गंगटोक नॉर्थ ईस्ट इंडिया का बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. जहां आप आराम से न्यू ईयर एन्जॉय कर सकते हैं. इस समय गंगटोक बर्फ की चादर से ढका होता है जो कि दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है. यहां आई स्कींग और स्नो बोर्डिंग करके आप न्यू ईयर एन्जॉय कर सकते हैं. यहां लोकल पब और बार की भी कमी नहीं है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/30115631/gangtok.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गंगटोक - गंगटोक नॉर्थ ईस्ट इंडिया का बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. जहां आप आराम से न्यू ईयर एन्जॉय कर सकते हैं. इस समय गंगटोक बर्फ की चादर से ढका होता है जो कि दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है. यहां आई स्कींग और स्नो बोर्डिंग करके आप न्यू ईयर एन्जॉय कर सकते हैं. यहां लोकल पब और बार की भी कमी नहीं है.
2/11
![न्यू ईयर आने में सिर्फ एक दिन और बचा है. लोग नए साल के आगमन की जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं. कुछ लोग तो पहले से ही इसका जश्न मनाने के लिए छुट्टियों पर जा चुके हैं. अगर आप अब तक न्यू ईयर का जश्न मनाने की प्लानिंग नहीं कर पाएं हैं तो हम आपको इंडिया की ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको लाइफ में कम से कम एक बार न्यू ईयर जरूर मनाना चाहिए.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/30115402/goa2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
न्यू ईयर आने में सिर्फ एक दिन और बचा है. लोग नए साल के आगमन की जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं. कुछ लोग तो पहले से ही इसका जश्न मनाने के लिए छुट्टियों पर जा चुके हैं. अगर आप अब तक न्यू ईयर का जश्न मनाने की प्लानिंग नहीं कर पाएं हैं तो हम आपको इंडिया की ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको लाइफ में कम से कम एक बार न्यू ईयर जरूर मनाना चाहिए.
3/11
![गोवा- गोवा को इंडिया का लॉस वेगास भी कहा जाता है. यहां ना सिर्फ सस्ती बीयर मिलती है बल्कि यहां की बीच लाइफ भी एकदम अलग है. लाइफ म्यूजिक, रातभर पार्टीज युवाओं को यहां खासा आकर्षित करती है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन का यहां मजा दोगुना बढ़ जाता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/30115359/goa11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोवा- गोवा को इंडिया का लॉस वेगास भी कहा जाता है. यहां ना सिर्फ सस्ती बीयर मिलती है बल्कि यहां की बीच लाइफ भी एकदम अलग है. लाइफ म्यूजिक, रातभर पार्टीज युवाओं को यहां खासा आकर्षित करती है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन का यहां मजा दोगुना बढ़ जाता है.
4/11
![यहां न्यूर ईयर पार्टीज रेगुलर पार्टीज से एकदम अलग होती हैं. न्यू ईयर के समय क्रैकर फायर मौसम का मिजाज बदल देते हैं. यंग क्राउड अचानक वाइल्ड हो जाता है. रातभर सैंडी बीच पर जैजी सॉन्ग पर नाचना वाकई रोमांचक हो सकता है. गोवा को न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए इंडिया की बेस्ट डेस्टिनेशन कहा जा सकता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/30115307/new-year1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां न्यूर ईयर पार्टीज रेगुलर पार्टीज से एकदम अलग होती हैं. न्यू ईयर के समय क्रैकर फायर मौसम का मिजाज बदल देते हैं. यंग क्राउड अचानक वाइल्ड हो जाता है. रातभर सैंडी बीच पर जैजी सॉन्ग पर नाचना वाकई रोमांचक हो सकता है. गोवा को न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए इंडिया की बेस्ट डेस्टिनेशन कहा जा सकता है.
5/11
![मुंबई- मुंबई पार्टी एनीमल लोगों के लिए बेस्ट है. यहां रातभर पार्टीज होना खास बात है. मुंबई में बिना सोए रात भर डांस पार्टीज की भरमार होती है. यहां के लोग अपने ही नशे में होते हैं. इसके अलावा कई पार्टीज में आपको फिल्म स्टार भी मिल जाएंगे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/30115305/mumbai3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई- मुंबई पार्टी एनीमल लोगों के लिए बेस्ट है. यहां रातभर पार्टीज होना खास बात है. मुंबई में बिना सोए रात भर डांस पार्टीज की भरमार होती है. यहां के लोग अपने ही नशे में होते हैं. इसके अलावा कई पार्टीज में आपको फिल्म स्टार भी मिल जाएंगे.
6/11
![मनाली- स्नोई सिटी मनाली में जाकर आप इस साल को बाय-बाय कर सकते हैं. यहां आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ प्राइवेट सेलिब्रेशन कर सकते हैं. आप न्यू ईयर ईव पर यहां मौजूद होटल्स में होने वाली स्पेशल पार्टीज में जा सकते हैं. रोड ट्रिप प्लान करें और इसकी से सटी कुफरी और सोलंग वैली भी घूम आएं. ये जगहें आपको एक्साइटमेंट को और बढ़ा देंगी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/30115303/manali.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनाली- स्नोई सिटी मनाली में जाकर आप इस साल को बाय-बाय कर सकते हैं. यहां आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ प्राइवेट सेलिब्रेशन कर सकते हैं. आप न्यू ईयर ईव पर यहां मौजूद होटल्स में होने वाली स्पेशल पार्टीज में जा सकते हैं. रोड ट्रिप प्लान करें और इसकी से सटी कुफरी और सोलंग वैली भी घूम आएं. ये जगहें आपको एक्साइटमेंट को और बढ़ा देंगी.
7/11
![केरल- अगर आप नैचुरल ब्यूटी और पानी के बीच न्यूर ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो केरल से बेस्ट डेस्टिनेशन कुछ नहीं. यहां की बीच पार्टीज का मजा की कुछ ओर है. आप हाउस बोट बुक करके पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/30115301/kerala.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केरल- अगर आप नैचुरल ब्यूटी और पानी के बीच न्यूर ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो केरल से बेस्ट डेस्टिनेशन कुछ नहीं. यहां की बीच पार्टीज का मजा की कुछ ओर है. आप हाउस बोट बुक करके पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं.
8/11
![दिल्ली- दिल्ली पार्टी लवर्स के लिए बेस्ट प्लेस है. यहां ड्रिंक्स, सॉन्ग और लाइट्स का अनोखा कॉम्बिनेशन आपको मिलेगा. यहां बहुत सी ऐसी जगहें हैं जहां आप बिंदास एन्जॉय कर सकते हैं. महंगे नाइट क्लब और प्राइवेट लॉन्ज के अलावा यहां कई ऐसी जगहें हैं जहां आप आराम से पार्टीज कर सकते हैं. यहां कुछ जगहों पर लाइव डीजे पार्टी का मजा भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको एडवांस में अपनी टिकट बुक करवानी होती है. बहुत से लोग न्यू ईयर का वैलकम करने के लिए इंडिया गेट पर जाना पसंद करते हैं. न्यू ईयर के लिए ये प्राइम लोकेशन मानी जाती है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/30115259/indai-gate.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली- दिल्ली पार्टी लवर्स के लिए बेस्ट प्लेस है. यहां ड्रिंक्स, सॉन्ग और लाइट्स का अनोखा कॉम्बिनेशन आपको मिलेगा. यहां बहुत सी ऐसी जगहें हैं जहां आप बिंदास एन्जॉय कर सकते हैं. महंगे नाइट क्लब और प्राइवेट लॉन्ज के अलावा यहां कई ऐसी जगहें हैं जहां आप आराम से पार्टीज कर सकते हैं. यहां कुछ जगहों पर लाइव डीजे पार्टी का मजा भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको एडवांस में अपनी टिकट बुक करवानी होती है. बहुत से लोग न्यू ईयर का वैलकम करने के लिए इंडिया गेट पर जाना पसंद करते हैं. न्यू ईयर के लिए ये प्राइम लोकेशन मानी जाती है.
9/11
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/30115257/goa1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
10/11
![कोलकाता- बेहद एलीट तरीके से न्यू ईयर का वेलकम आप कोलकाता में देख सकते हैं. कोलकाता को मोस्ट हैपनिंग क्राउड के लिए जाना जाता है. यहां हर ऐज ग्रुप का इंसान एन्जॉय कर सकता है. अगर आप कभी कोलकाता नहीं गए तो अपनी आप बिंदास होकर यहां जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/30115255/gantok.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोलकाता- बेहद एलीट तरीके से न्यू ईयर का वेलकम आप कोलकाता में देख सकते हैं. कोलकाता को मोस्ट हैपनिंग क्राउड के लिए जाना जाता है. यहां हर ऐज ग्रुप का इंसान एन्जॉय कर सकता है. अगर आप कभी कोलकाता नहीं गए तो अपनी आप बिंदास होकर यहां जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं.
11/11
![बंगलौर - ओपन स्पेस, ग्रीन और लार्ज गार्डन, मॉल्स की दुनिया और पार्टी प्लेस ऐसा कुछ है बंगलौर. बंगलौर में आपको बेहद शानदार रेस्तरां मिलेंगे. रॉकिंग क्राउड के साथ लाइव डीजे यहां की न्यू ईयर पार्टी का मजा दोगुना कर देता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/30115252/banglour.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बंगलौर - ओपन स्पेस, ग्रीन और लार्ज गार्डन, मॉल्स की दुनिया और पार्टी प्लेस ऐसा कुछ है बंगलौर. बंगलौर में आपको बेहद शानदार रेस्तरां मिलेंगे. रॉकिंग क्राउड के साथ लाइव डीजे यहां की न्यू ईयर पार्टी का मजा दोगुना कर देता है.
Published at : 30 Dec 2017 11:58 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)