नई दिल्लीः सर्दियों के आते ही लोग वैकेशन की प्लानिंग करने लगते हैं. खासकर लोग हिल स्टेशन का रुख करते हैं. पर क्या आपको पता है कि वैकेशन के लिए भी प्लानिंग की जरूरत होती है. लोग जल्दी-जल्दी में घूमने तो निकल जाते हैं और उस समय की गई लापरवाही आगे चलकर परेशानी का सबब बन जाती है. ऐसे में सर्दियों में घूमने जाने से पहले कई बातों का ध्यान रखने की बहुत जरूरी है.
घूमने जाने से पहले मौसम के हिसाब से गर्म कपड़े, दवाइयां, शूज, कैप, मफलर जैसी कई अन्य चीजों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. तो चलिए जानते हैं वैकेशंस टिप्स के बारे में.
- सर्दियों में अगर आप घूमने-फिरने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले गर्म कपड़े कपड़े रखे. अपने पसेंद के हिसाब से आप ट्रेंडी और कलरफुल वूलेंस को चुन सकते हैं. इसके साथ स्पाइक वाले जूते, कैप, मफलर, दस्ताने चश्में रखना भी ना भूलें.
- दूसरी सबसे अहम चीज है फस्टएड किट, इस अपने साथ ले जाने बिल्कुल ना भूलें. फस्टएड किट में जरूरत की सारी दवाइयां, इंजेक्शन, हाटवाटर पैड, बॉम, हेड बैंड, कोल्ड सिरप, पेनकिलर्स, मसल्स पेन रिलिफ स्प्रे वगैरह जरूर रख लें.
- इन सबके बाद नंबर आता है हाइजीन का तो याद रखें, बाहर जाने पर रोड साइड फूड खाने से बचें. इससे गैस्ट्रिक, इन्डायजेशन, डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. ट्रैवल के दौरान ऑयली फूड ना खाएं.
- अगर आप कार, प्लेन या बस में ट्रैवल करने के दौरान अपना फेवरेट पिलो अपने साथ रखें इससे आप बैकपेन या गर्दन में दर्द जैसी समस्याओं से बच सकते हैं. साथ ही एक शॉल भी रखें. हो सकता वहां के इंतजाम आपके लिए काफी ना हों.
- अक्सर लोग कम समय में बहुत लंबे सफर की प्लानिंग कर लेते हैं. इसलिए लगतार लंबा ट्रैवल ना करें बल्कि थकान से बचने के लिए बीच-बीच में रुक कर थोड़ा आराम भी कर लें.
- वैकेशन है तो बच्चे तो जाएंगे ही. तो अगर आप बच्चों को भी ट्रैवल पर साथ ले जा रहे हैं तो बच्चों की सारी तैयारी करके ऱख लें नहीं तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बच्चों के लिए एक्स्ट्रा कपड़े, जूते, मोजे , जैकेट्स वगैरह रख लें. उनके फेवरेट ट्वॉयज साथ ले जाना बिल्कुल ना भूलें.
सेविंग्स के लिए बेहतर विकल्प है SIP, 500 रुपए की छोटी रकम के साथ कर सकते हैं शुरूआत
दस्तक दे रहा है सर्दियों का मौसम, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर बादाम रखेगा आपको फिट
30 साल पुरानी दोस्ती का 'The End', जानें- कैसे बिना बीजेपी के शिवसेना बना सकती है सरकार