Best Indoor Plants for Pollution : आज कल प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गया है. कई शहरों की हवा जहरीली हो गई है. जिसका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ रहा है. वायुमंडल में हानिकारक गैसें और कण भर गए हैं जो हमारे स्वास्थ्य को खराब कर रहे हैं. जिससे टीबी, सांस की समस्या और स्कीन डिजीज आदि जैसी बीमारियों फैलने लगी है. यह एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट है जिसपर चर्चा करना बेहद ही जरूरी है. आज हम बात करेंगे की घर के अंदर हवा को कैसे थोड़ी साफ की जाए. ऐसे में घरों के अंदर हवा कुछ साफ करने से लिए कुछ पौधे लगाए जा सकते हैं. जो घर के अंदर लगाने से हवा को साफ करने में मदद कर सकते हैं. चलिए जानते हैं घर में वायु प्रदूषण से बचाव के लिए कौन से पौधे लगाएं. 


एक्सपर्ट की मानें तो कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जिनमें मौजूद औषधीय गुणों से सेहत भी बेहतर रहती है और घर हवा का स्तर भी शुद्ध रहता है. ये पौधे टॉक्सिक जहरीले पदार्थों को नष्ट करके हवा की शुद्धिकरण का काम करते हैं. इनमें स्पाइडर प्लांट, बांस का पौधा, स्नेक प्लांट, यूकेलिप्टस, लेडी पाम, डम्ब केन ऐरेका पाम पौधा शामिल है. इसके अलावा, तुलसी, एलोवेरा, नीम, करी पत्ता समेत फूलदार पौधे लगाने की भी सलाह दी जाती है. इनसे घर के अंदर भी हरियाली फैली रहती है. 


स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट एक ऐसा पौधा है जो हवा को साफ करने में मदद करता है. इसकी पत्तियों में विशेष प्रकार के रेशे होते हैं जो हवा में मौजूद विषाक्त कणों और प्रदूषकों को आसानी से अवशोषित कर लेते हैं. स्पाइडर प्लांट फॉर्मल्डिहाइड, बेंजीन और जहरीली गैसों को सोखने में बेहद कुशल होता है. इसलिए इसे हवा शुद्धिकरण के लिए सबसे अच्छा पौधा माना जाता है. घर या ऑफिस में स्पाइडर प्लांट लगाने से आस-पास की हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा.


बम्बू पाम (ऐरेका पाम)
बम्बू यानी बांस के पौधे हवा को साफ करने में एक अहम भूमिका निभाते है.। बांस की पत्तियों में क्लोरोफिल और एंटीऑक्सिडेंट्स नामक रासायनिक यौगिक पाए जाते हैं जो हवा से हानिकारक कणों और गैसों को अवशोषित कर लेते हैं. बांस के पौधे हवा में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड जैसी विषाक्त गैसों को कम करने में सक्षम होते हैं. इसके अलावा ये धूल कणों को भी कम करते हैं. इसलिए बांस के पौधे लगाकर हम आसानी से अपने घर की हवा को स्वच्छ और साफ बनाए रख सकते हैं.


लेडी पाम
लेडी पाम एक ऐसा कमाल का पौधा है जो हवा को शुद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. लेडी पाम की पत्तियों में कुछ विशेष गुण होते हैं जो हवा से प्रदूषकों को सोख लेते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: अचानक कैसे आ जाता है हार्ट अटैक, कितनी देर में हो जाती है मौत?