कहीं आप तो नहीं पिलाती बच्चे को प्लास्टिक के बोतल से दूध? स्वास्थ्य के लिए है खतरनाक!
जो मां बच्चे को अपना दूध नहीं पिला सकती वो बोतल से बच्चे को दूध पिलाती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं प्लास्टिक की बोतल से दूध पिलाना बच्चों के लिए खरतनाक हो सकता है.
![कहीं आप तो नहीं पिलाती बच्चे को प्लास्टिक के बोतल से दूध? स्वास्थ्य के लिए है खतरनाक! Plastic Feeding Bottle Is Very Harmful For Baby Health Which Bottle Is Best For Baby Feeding कहीं आप तो नहीं पिलाती बच्चे को प्लास्टिक के बोतल से दूध? स्वास्थ्य के लिए है खतरनाक!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/117b57c1f05f80345421bf8e25bff39b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ये जानना आपके लिए बहुत जरूरी है कि प्लास्टिक के बोतल से बच्चों को दूध पिलाना कितना खतरनाक हो सकता है. देश के अलग-अलग राज्यों में बिक रही बच्चों की दूध की बोतल में केमिकल होता है. यह बात एक रिसर्च से सामने आई है. आप अपने बच्चे की सेहत से जुड़ी हर बातों का बहुत ध्यान रखती होंगी, लेकिन दूध की बोतल के बारे आपके पास शायद ही जानकारी हो. प्लास्टिक का इस्तेमाल हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है. इसमें एक खास किस्म का केमिकल रसायन बिस्फेनॉल-ए बच्चों की दूध के बोतल में किये रिसर्च के दौरान पाया गया. जो आगे चलकर बच्चों में अलग-अलग तरह की बीमारियों को जन्म देता है.
टॉक्सिक लिंक की रिपोर्ट- अलग-अलग हिस्सों से एकत्र किए गए नमूनों के आधार पर दिल्ली आधारित संस्था टॉक्सिक लिंक ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया है कि देश के बाजार में धड़ल्ले से बिक रही दूध की बोतल और सिपर बच्चों के लिए सेफ नहीं हैं. बीते 4 साल में दूसरी बार जारी की गई इस स्टडी में साफ किया गया है कि बीआईएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है.
बच्चे के गले में हो सकती है सूजन- बोतल से लगातार दूध पिलाने से बच्चे के गले में सूजन आ जाती है. उससे उल्टी दस्त भी हो सकते हैं. डायरिया भी हो जाता है. तो हमेशा मेडिकेडेट बोतल का इस्तेमाल करें. गुणवत्ता वाली बोतलें मेडिकल स्टोरों पर उपलब्ध होती हैं. पॉली कार्बोनेट से बनी बेबी बॉटल पर बीआईएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) ने 2015 में ही रोक लगा दी थी, लेकिन इसके बावजूद यह अब भी इंडियन मार्केट में उपलब्ध है और बच्चों की बीमारियों का एक बड़ा कारण बन रही है. इसको लेकर अभी कोई कानून न होने का फायदा बहुत कंपनियां उठा रही है और नन्हे मासूमों को इसका शिकार होना पड़ रहा है.
नकली बोतलों से रहें सावधान- सस्ती और घटिया कंपनी वाली बोतलों को भी केमिकल की कोटिंग कर के उन्हें मुलायम रखती है. साथ ही बोतल लंबे समय तक खराब नहीं होती है. जब बोतल में गर्म दूध या पानी डालकर बच्चे को पिलाया जाता है. तो यह रसायन भी घुलकर बच्चे के शरीर में चला जाता है और शरीर में जाने के बाद इस रसायन से पेट और आंतों के बीच का रास्ता बंद हो जाता है. जिससे कभी-कभी जान का भी खतरा बन जाता है. यही नहीं काफी दिनों तक दूध के सहारे शरीर में रसायन पहुंचने के कारण ह्रदय, गुर्दे, लिवर और फेफड़ों की बीमारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: धूप और गर्मी में बच्चे को घमौरियों से कैसे बचाएं, जानिए घरेलू इलाज
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)