Relationship Tips in Hindi: शादी के बंधन में बंधने के बाद महिलाओं की पूरी जिंदगी बदल जाती है. घर बदलने से लेकर परिवार, रिश्ता, जिम्मेदारियां सब कुछ नई हो जाती हैं. शादी के तुरंत बाद लड़की पर एक अलग तरह प्रेशर (Pressure) होता है. वैसे तो शादी के पहले उन्हें कई सारे नियम बताए जाते हैं लेकिन कुछ बातें हैं जो किसी भी दुल्हन के मन को परेशान करती है. नए घर में जाते समय मन में एक डर भी रहता है कि कहीं कुछ गलत ना कर बैठे और यही सोच कर वो मन ही मन परेशान रहती हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो बातें जो नई-नवेली दुल्हन को उलझन में डाल देती है.
किससे कैसे बात करें- शादी के बाद घर में इतने सार रिश्तेदार होते हैं कि वो समझ नहीं पाती हैं किसको कैसे बुलाना है. वैसे तो हसबैंड (Husband) के रिश्ते के हिसाब से ही नई दुल्हन को व्यवहार करना होता है. लेकिन ब्राइड (Bride) से ये उम्मीद की जाती है कि वो छोटो से भी काफी तहजीब के साथ पेश आए. ऐसे में सही जानकारी ना होने की वजह से वो अक्सर गलती कर बैठती हैं.
ठीक से ना सो पाना- होने वाली दुल्हन को रस्मों रिवाजों को निभाते-निभाते काफी थकान हो जाती है. ऐसे में उसका मन भी होता है कि वो शादी के अगले दिन दोपहर में खूब सोए लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है. थकान होने के बावजूद उनके मन में एक उलझन होता है कि नई-नई दुल्हन के रूप में इस तरह बेसुध होकर सोए या नहीं. ऐसे में आप थोड़ी-थोड़ी झपकी लेकर भी थकान दूर कर सकती हैं.
भारी-भरकम कपड़े- आम दिनों में कोई भी इतने सारे गहने और भारी-भरकम कपड़े नहीं पहनता लेकिन नई-नई दुल्हन को कुछ दिनों तक इसी रूप में रहना पड़ता है. उसके मन में यही चलता रहता है कि आखिर कितने दिन तक उसे इन गहनों और हैवी साड़ी (Heavy saree) के साथ नई नवेली दुल्हन के रूप में रहना होगा.
घर की याद आना- शादी के बाद जब लड़की नए परिवार और घर में जाती है तो कुछ दिनों तक अपने घर की याद आती रहती है. उसे बस इंतजार होता है कि कब वो वापस अपने पेरेंट्स (Parents) से मिल पाएगी. नई जगह उसे सबसे ज्यादा माता-पिता की ही कमी महसूस होती है. वो ससुराल की कई छोटी-छोटी चीजों की तुलना मायके से कर के उसे याद करती है. उसे नए घर में तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लग जाता है.
Relationship Tips: पार्टनर के साथ कुछ इस तरह करें दिन की शुरुआत, मूड रहेगा रोमांटिक
Relationship Tips: शादी में पैसों को लेकर आती हैं ये दिक्कतें? जानें किस तरह करें फिक्स