कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सद्गुरु की यौगिक क्रिया करें पालन, गोवा सरकार ने जारी किया सर्कुलर
सद्गुरु जग्गी वासुदेव की यौगिक क्रिया करने से आपका इम्यून और श्वसन सिस्टम मजबूत होने में मदद मिलेगी. गोवा सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है. सर्कुलर में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के बयान को भी दोहराया गया है.
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का मुकाबला करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रही हैं. इस बीच, गोवा सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर में सरकारी कर्मचारियों को कोविड-19 से लड़ने के लिए सद्गुरु जग्गी वासुदेव की यौगिक क्रिया करने को कहा गया है.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में गोवा सरकार ने जारी किया सर्कुलर
सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव श्रीपद अरलेकर की तरफ से जारी सर्कुलर के मुताबिक, सद्गुरु की यौगिक क्रिया के पालन से एक शख्स का इम्यून और सांस प्रणाली को मजबूत मिलेगी. अरलेकर का ये भी कहना है कि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने मूल रूप से सद्गुरु की यौगिक क्रिया का वीडियो लिंक ऑनलाइन शेयर किया था. आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने स्टाफ को अप्रैल में इम्यूनिटी बढ़ानेवाली सद्गुरु का खास यौगिक आसन करने का आदेश दिया था. मंत्रालय के अवर सचिव एनके सिन्हा की तरफ से जारी आधिकारिक पत्र में सिंह यौगिक क्रिया को इम्यूनिटी बढ़ाने और वर्तमान संकट से निपटने की 'बहुत शक्तिशाली' तकनीक बताया गया था. उसमें सद्गुरु जग्गी वासुदेव का यूट्यूब वीडियो लिंक भी शेयर किया गया था.
कोविड-19 से लड़ाई में सद्गुरु जग्गी वासुदेव की यौगिक क्रिया करें लोग
गोवा सरकार के सर्कुलर में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के बयान को भी दोहराया गया है. गोवा सरकार के सर्कुलर में लिखा गया है, "कोविड-19 के वर्तमान चुनौतीपूर्ण समय में वीडियो एक शक्तिशाली सिंह यौगिक क्रिया है. ये क्रिया किसी के श्वसन और इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और वर्तमान संकट से मुकाबला करने के लिए सकारात्मक माहौल में तैयार करता है. इसके लिए मात्र चंद मिनट की जरूरत होगी और खाली पेट किया जा सकता है." आगे बताया गया, "सभी अधिकारी, स्टाफ, कार ड्राइवर, अनुबंधित कर्मियों को वीडियो देखने, क्रिया करने और फायदा उठाने की सलाह दी जाती है. कहने की जरूरत नहीं है कि हम सभी को वीडियो में बताई गई हिदायतों का ध्यानपूर्वक पालन करना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक फायदा उठाया जा सके और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद ली जा सके."
Health Tips: कोरोना काल में सोया फूड्स से बढ़ाएं Immunity, FSSAI ने खाने में शामिल करने की दी सलाह
Covid-19: कोरोना से रिकवर होने के बाद हो रही हैं ये समस्याएं, मस्तिष्क विकृति का भी शिकार हो रहे लोग