Right Way To Wear Jeans In Pregnancy: प्रेगनेंसी में खान पान के सही चुनाव के बाद सबसे ज्यादा उलझन पैदा होती है सही कपड़ों के चयन को लेकर. जैसे-जैसे आपके शरीर में भ्रूण का विकास होने लगता है, वैसे-वैसे महिला के पेट के आकार में भी बदलाव होने लगता है. यही वजह है कि इस दौरान सुविधाजनक कपड़ों (Comfortable Clothes)  का चयन जरूरी हो जाता है.  वैसे तो सूट, कुर्ते जैसे भी बहुत से ऑप्शन्स मौजूद हैं. लेकिन जिन्हें जींस पहनने की आदत है उन्हें कंफर्टेबल जींस मिलना मुश्किल हो जाता है. इसलिए हम आपको कुछ ऐसे स्ट्रेचेबल जींसों (Jeans For Pregnant Ladies) के बारे में बताएंगे जिन्हें आप प्रेगनेंसी के समय आसानी से पहन सकती हैं .


मैटरनिटी रेगुलर फिट डेनिम


अगर आप किसी प्रेंगनेंसी महिला के लिए कोई गिफ्ट तलाश रहे हैं,  तो मैटरनिटी रेगुलर फिट डेनिम एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह आराम दायक होने के साथ साथ स्टाईलिश भी लगते हैं. रेगुलर फिट होने की वजह से इनकी फिटिंग भी अच्छी नजर आती है. कमर पर आने वाला इनका बेल्ट भी आसानी से स्ट्रेच हो जाता है.  


मैटरनिटी स्किनी जीन्स


जो महिलाएं स्किनी जीन्स पहनना पसंद करती हैं लेकिन प्रेगनेंसी के कारण पहन नहीं पा रही हैं उन महिलाओं के लिए स्किनी जीन्स की भी अच्छी रेंज मिल सकती है. स्किनी जींस चुनते वक्त आपको सिर्फ ये ध्यान रखना है कि जींस पिंडलियों के पास कस न रही हो. साथ ही उसका कपड़ा अच्छे से स्ट्रेच होने वाला हो. ताकि वो पेट के पास ज्यादा कसी नजर न आए.  


नॉर्मल जींस


आजकल ढीली जींस का फैशन फिर चलन में है. हालांकि ऐसी कई जींस स्ट्रेचेबल कपड़े की नहीं होती. लेकिन बहुत आरामदेह लगती है. अगर प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसी जींस पहनना चाहते हैं तो अपने मौजूदा नाप के अनुसार ऐसी जींस खरीदें. जो आपको प्रेग्नेंसी में भी निश्चिंत रखेगी.


ये भी पढ़ें


स्वतंत्रता दिवस पर बनाएं तिरंगा बर्फी, 15 अगस्त पर बच्चों के टिफिन में सजाएं


ब्रेकफास्ट और बच्चो के लंच बॉक्स के लिए परफेक्ट है आलू शेजवान सैंडविच की रेसिपी