Parenting Tips: जानिए बच्चे को क्यों हो रही हैं घमौरियां, कैसे ठीक करें इसे
Heat Rash In Babies: गर्मी और उमस के मौसम में शिशुओं को घमौरियों की समस्या होने लगती हैं. इससे बच्चा परेशान होता है. आप इन नुस्खों से घमौरियों को दूर कर सकते हैं.
Prickly Heat Problem: बारिश में पसीना और उमस से घमौरियां और रैशेज होने लगते हैं. छोटे बच्चों में ये समस्या बहुत ज्यादा होती है. बच्चों की स्किन बहुत मुलायम होती है उन्हें घमौरियों बहुत जल्दी परेशान करती हैं. घमौरी होने पर तेज जलन और खुजली होने लगती है. बच्चों को इससे बहुत परेशानी होती है. कई बार बच्चों को घमौरी होने की वजह से बुखार भी आ जाता है. आइये जानते हैं शिशु को घमौरी होने लक्षण और उनका इलाज क्या है?
बच्चों में घमौरियों के कारण
1– गर्मी और नमी ज्यादा होने से बच्चों को घमौरियां हो सकती हैं.
2– बच्चों को ज्यादा क्रीम या तेल लगाने से भी बच्चों को घमौरियां हो जाती हैं.
3– स्किन में कई बार जॉइंट्स में पसीना फंस जाता है इससे घमौरियां हो जाती हैं.
4– कई बार मोटे और सिल्की कपड़े पहनने से भी घमौरी हो जाती हैं.
5- शिशु की कुछ ऐसी दवाएं होती हैं, जो पसीने की ग्रंथि का फंक्शन बढ़ा देती हैं जिससे घमौरियां हो जाती हैं.
बच्चों की घमौरियां सही करने का उपाय
1 - गर्मी में बच्चों को हमेशा ढ़ीले और सूती कपड़े पहनाएं.
2 - शुशु के कमरे का वातावरण और तापमान नॉर्मल रखें.
3 - बच्चे को थोड़ी देर बिना कपड़ों के रखें इससे हवा लगती है.
4 - शिशु की त्वचा अगर गर्म है, तो ठंडी पट्टी रखें इससे शरीर ठंडा रहेगा.
5 - घमौरियों वाली जगह पर ठंडे पानी की बूंदे डालें. बच्चे को सूखे कपड़े पहनाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Monsoon Tips: बारिश में पैरों का ख्याल रखने के 5 बेस्ट तरीके, पैर दिखेंगे सबसे खूबसूरत