Couple Goals : प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) को हमेशा सबके फेवरेट कपल के तौर पर देखे जाते हैं. दोनों ने अपने सात समंदर पार के प्यार को न सिर्फ अंजाम तक पहुंचाया बल्कि आज एक बेहतरीन शादीशुदा ज़िंदगी बिता रहे हैं. चाहे उम्र का फासला हो या फिर दो देशों की दूरी, दोनों के बीच नहीं आ पाई. दोनों आज एक परफेक्ट कपल की तरह अपनी ज़िंदगी बिता रहे हैं. लेकिन ये लोग ऐसे ही इतने खुश नही हैं, इन्होनें अपने बीच में वो स्पेशल बॉन्ड मेन्टेन किया है जो हर कपल को परफेक्ट कपल बनने के लिए बनाना ही चाहिए. 


पीसी ने माना, शादी के बाद आए ज़िंदगी में कई बदलाव-
प्रियंका चोपड़ा ने खुद कई इंटरव्यूज़ में इस बात को माना है कि निक जोनस से उनकी शादी के बाद कई पॉज़िटिव बदलाव आए हैं. वो निक के साथ बेहद खुश हैं. कपल्स को ये समझना चाहिए कि जब वो शादी करते हैं तो शादी के बाद ज़िंदगी पूरी तरह से बदल जाती है और इस बदलाव को अगर आप खुशी-खुशी एक्सेप्ट कर लेते हैं तो बात बन जाती है. 


प्रियंका चोपड़ा ने खुद को बताया था तीखी मिर्च- 
प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि निक जितने शांत हैं वो उतनी ही तीखी मिर्च हैं. हालांकि उन्होंने ये भी माना कि शादी के बाद उनमें काफी चेंजेज़ आए हैं लेकिन जब भी उन्हें गुस्सा आता है निक शांत रहते हैं और अपने आप उनकी लड़ाई खत्म हो जाती है. कपल्स के लिए ये पीसी की तरफ से बहुत बड़ा मैसेज है कि किसी भी रिलेशनशिप में अगर एक इंसान का टैंपर हाई हो जाए तो दूसरे को खुद-ब-खुद शांत हो जाना चाहिए. इससे आपकी लड़ाई कब खत्म हो जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा. 


पार्टनर का साथ मिल जाए तो बदल जाती है करियर की दिशा- 
ये बात बिल्कुल सच है कि अगर आपका पार्टनर आपके करियर में आपके लिए सपोर्टिव है तो आपके करियर की पूरी दिशा ही बदल जाती है. आप ज़्यादा फोकस्ड हो जाते हैं और अपने करियर के लिए और भी ज़्यादा मेहनत करते हैं क्योंकि आपको ये एहसास होता है कि कोई है जो आपके साथ खड़ा है. पार्टनर के सपोर्ट का करियर पर एक अच्छा-खासा असर पड़ता है. किसी भी रिलेशनशिप के सफल होने की वजह ही ये है कि आप दोनों ही एक-दूसरे को समझते हैं और एक-दूसरे के साथ अच्छे-बुरे वक्त में खड़े रहते हैं.


ये भी पढ़ें- Wedding Expenses : शादी के इन खर्चों को Note किया क्या ? आप ज़रूर भूले होंगे ये ज़रूरी Expenses


Relationship Advice : Disha Parmar और Rahul Vaidya को लोगों ने मारे थे जमकर तानें, कई Couples कर पाएंगे Relate