Royal Wedding In Rajasthan: उन होटलों में एक कमरे का किराया कितना है? जहां प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल ने की थी शादी!
Rajasthan Royal Wedding:चलिए इस खबर में नजर डालते हैं विक्की कौशल- कैटरीना कैफ से लेकर निक और प्रियंका की शादी जिन रॉयल होटल्स से हुई उनके 1 दिन का किराया कितना था.
![Royal Wedding In Rajasthan: उन होटलों में एक कमरे का किराया कितना है? जहां प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल ने की थी शादी! Priyanka Chopra Nick Jonas Katrina Kaif Vicky Kaushal Grand wedding in Rajasthan the room rent of one day is in lakhs Royal Wedding In Rajasthan: उन होटलों में एक कमरे का किराया कितना है? जहां प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल ने की थी शादी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/bbfb8eea2d0f17d78ed8931712d9658b1675669930322506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अब राजस्थान में शादी करने वालों में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी जुड़ गया है, जो जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में शादी करने वाले हैं. उनकी शादी में अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी से लेकर करण जौहर से लेकर कई बॉलीवुड सितारे शामिल हो रहे हैं. आपको बता दें कि सूर्यगढ़ में शाही शादियां होती हैं. लग्जरी की बात करें तो, यहां 84 रूम, 92 बेडरूम, दो बड़े गार्डन, एक आर्टिफिशियल लेक, जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, पांच बड़े विला, दो बड़े रेस्टोरा, इंडोर गेम, हॉर्स राइडिंग, मिनी जू,सऑर्गेनिक गार्डन सहित तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. इस होटल में 20,000 रुपए से लेकर 2 लाख रूपए तक एक कमरे का किराया है.
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस:
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसंबर, 2018 को शादी की थी. उनकी शादी उदयपुर के उमेद भवन पैलेस में हुई थी, जिसमें अंबानी फैमिली से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स आए थे और हॉलीवुड निक भी देसी अंदाज में नजर आए थे. आपको बता दें पूरे होटल का 1 दिन का खर्चा करीब 64.40 लाख रुपए था. प्रियंका ने 5 दिनों के लिए होटल बुक किया था. ऐसे में उन्हें होटल के लिए करीब 3.2 करोड़ रुपए देने पड़े थे.
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ :
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले ही बॉलीवुड के फेमस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 में सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए थे . बता दें कि यह डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक परफेक्ट लोकेशन है जो 700 साल पुराना किला है.इस होटल में कुल 48 सूट्स हैं, जिनका एरिया 753 वर्ग फुट से शुरू होता है. सबसे बड़ा सूट 3,014 वर्गफुट का है.हर रूम को राजस्थानी स्टाइल से बनाया गया है. इस होटल के सबसे महंगे Suite के एक रात की कीमत 5.3 लाख रुपए है. वहीं सबसे सस्ता कैमरा 75000 रूपए का है.
एलिजाबेथ हर्ले-अनुज नायर
हॉलीवुड स्टार एलिजाबेथ हर्ले ने भी अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए राजस्थान को ही चुना. उन्होंने 2007 में इंडियन बिजनेसमैन अनुज नायर से शादी की. उनकी शादी राजस्थान के उमेद भवन पैलेस में हुई थी. उमेद भवन पैलेस में राजस्थानी आर्किटेक्चर की नायाब कारीगरी दिखती है. इस पैलेस में उन्ही पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है जो आगरा के ताजमहल में लगे हैं इस महल में 22 कमरे और 42 स्वीट्स हैं. ये दुनिया का सबसे महंगा छठवां महल है. इस होटल में एक रूम के लिए आपको 3 लाख 50 हज़ार से लेकर 5 लाख तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: शादी के हर फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है कियारा आडवाणी के ये एथनिक लुक्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)