Social Media Profile Advice : आजकल सोशल मीडिया का ज़माना है. हर कोई ऐसे अपने प्रोफाइल को सजाकर रखता है ताकि जो भी उसकी प्रोफाइल विज़िट करे वो उससे इंप्रेस हो जाए. ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं कि लड़कियां आपकी प्रोफाइल में सबसे ज़्यादा क्या नोटिस करती हैं तो चलिए जानते हैं.
फोटोज़ होनी चाहिए शानदार-
अगर आप चाहते हैं कि आपकी प्रोफाइल लड़कियां नोटिस करें तो अपनी फोटो ज़रूर अपडेटेड रखिए. इस बात का ध्यान रखिए कि लड़कियां सबसे पहले आपकी फोटोज़ देखती हैं और उसी से आपको जज करती हैं. ऐसे में अपनी ऐसी फोटोज़ को अपनी प्रोफाइल से हटा दीजिए जिसमें या तो आपका बैकग्राउंड नहीं सही है, फोटो में कुछ खराबी है या पिक्चर क्लियर नहीं है.
प्रोफाइल को रखिए अप-टू-डेट-
जब भी कोई लड़की आपकी प्रोफाइल विज़िट करेगी तो ये ज़रूर देखेगी कि आपका लास्ट अपडेट क्या है. अगर आपकी प्रोफाइल में बहुत दिन से कोई अपडेट नहीं है तो उसे ऐसा लगेगा कि शायद आप एक्टिव नहीं रहते हैं. ऐसे में वो आपकी प्रोफाइल में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाएगी.
गंदे कंटेंट को रखिए अपनी प्रोफाइल से कोसों दूर-
अपनी प्रोफाइल में ऐसा कुछ भी न रखिए जो आपकी प्रोफाइल में गंदगी लाए. अगर आप ऐसी फोटो पोस्ट कर रहे हैं जो अश्लील है तो लड़की आपकी प्रोफाइल को दोबारा कभी भी विज़िट नहीं करेगी.अपनी प्रोफाइल में एक अच्छी इमेज बनाकर चलिए ताकि आपको किसी भी शर्मिंदगी का सामना न करना पड़े.
किसी की प्रोफाइल पर कभी न करें भद्दे कमेंट्स-
आप जब भी किसी की फोटो या वीडियो पर कमेंट करें तो इस बात का खयाल ज़रूर रखिए कि कोई न कोई आपको ज़रूर देख रहा होगा. हो सकता है आपकी प्रोफाइल कोई विज़िट करे जो आपने बहुत अच्छे से मेन्टेन कर रखी हो लेकिन आपकी ग़लत भाषा देखकर सामने वाले का मूड ऑफ हो जाए.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice : इन हरकतों से जानें कहीं आपका Partner आपके साथ पैसों के लिए तो नहीं ?