नई दिल्लीः वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. आज इस वीक का दूसरा दिन है जिसे प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है. अगर आप किसी को प्रपोज करने या अपने दिल की बात उनसे कहने जा रहे है और आपको समझ में नहीं आ रहा हो कि आप कैसे प्रपोज करें. आइए हम आपको फिल्मी अंदाज में बताते हैं प्रपोज करने के तरीके के बारे में. जी हां, आज हम आपको बता रहे हैं फिल्मों के ऐसे मशहूर डायलॉग्स के बारे में जिसमें हीरो अपनी हीरोइन को फिल्मी अंदाज में प्रपोज कर रहे हैं. प्रपोज डे के मौके पर आप भी इन फिल्मी डायलॉग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.


'कुछ कुछ होता है' फिल्म का एक मशहूर डायलॉग है. ''एक मर्द का सिर तीन औरतों के आगे झुकता है मां के आगे, एक दुर्गा मां के आगे और तुम''... कुछ इस अंदाज में भी आप प्रपोज कर सकते हैं.



रनवीर सिंह की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की फिल्म का डायलॉग ''ये धरती, ये आसमान, ये तूफान और ये सीने की आग को साक्षी मानकर आज से हम आपको अपनी पत्नी मानते हैं. दुनिया हम दोनों को हमेशा एक ही नाम से याद रखेगी बाजीराव मस्तानी''



1969 में राजेश खन्ना की फिल्म 'आराधना' से “एक छोटा सा ज़ख्म बहुत गहरा बन सकता है और एक छोटी सी मुलाकात जीवन भर का साथ बन सकता है”



आमिर खान की मशहूर फिल्म 'फना' से “हमसे दूर जाओगे कैसे, दिल से हमें भुलाओगे कैसे, हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं, खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे”



रणबीर कपूर की 'ये जवानी है दीवानी' से “वक्त किसी के लिए नहीं रुकता, बीतता वक्त है, लेकिन खर्च हम होते हैं, और इसके पहले की मैं पूरा खर्च हो जाऊं, तेरे साथ कुछ वक्त बिताना चाहता हूं”



इमरान हाश्मी की फिल्म 'हमारी अधुरी कहानी से' “तुम भी मुझसे प्यार करती हो बहुत प्यार, लेकिन कहोगी नहीं, तड़पोगी मेरे बिना लेकिन जताओगी नहीं, मेरे पास आना चाहती हो, सीने से लगा के रोना चाहती हो, दिल में रहना चाहती हो लेकिन रहोगी नहीं, लेकिन मैं तुम्हारी तरह नहीं हूं, मैं तो रह ही नहीं सकता ये कहे बिना की मुझे तुमसे इश्क है.”



'कल हो ना हो' से “प्यार तो बहुत लोग करते है, लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नही कर सकता, क्यूंकी किसी के पास तुम जो नहीं हो.”



'ओम शान्ती ओम से' “इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है, कहते हैं कि....अगर किसी को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने कि कोशिश में लग जाती है.”