नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानि प्रपोज डे के दिन आप यदि भी करने जा रहे हैं अपने लवर को प्रपोज, जरा ठहरें! जी हां, अक्सर प्रपोज करने के एक्साइटमेंट में लोग गलतियां कर जाते हैं. आप ऐसी गलतियां ना करें उसके लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपका बनता काम बिगड़ने से रोक सकते हैं.


सोशल मीडिया पर ना करें प्रपोज-
आजकल लोग सोशल मीडिया के जरिए अपने प्यार का इजहार कर देते है. आप ऐसा ना करें. दरअलल आपके प्रपोज करने के दौरान आपके पार्टनर के दिमाग में क्या चल रहा होगा या फिर उसके क्या रिएक्शंस होंगे इसे आप कभी नहीं जान पाएंगे.


ज्यादा करीब ना आएं-
कई बार लोग प्रपोज करने के दौरान पार्टनर के करीब आने की गलती कर बैठते हैं. लेकिन आप ऐसा ना करें. पहले पार्टनर को अच्छी तरह से जान लें. उनके दिल की बात जानें.


किसी भी बात को दिल पर ना लें-
अगर आपका पार्टनर आपके प्रपोजल पर कोई रिसपॉन्स नहीं करती या आपको रिजेक्ट कर देता है, तो ये स्वाभाविक ही है कि आप इसका कारण जानना चाहेंगे? ऐसे में आप उनसे सामान्य रूप से कारण जानने की कोशिश करें.


बहुत सारे लोगों को शामिल न करें-
जब आप किसी को प्रपोज करने जा रहे हो तो ज्यादा लोगों के इस बारे में ना बताएं. कई बार ये बात भी आपकी पार्टनर को खराब लग सकती है. यूं भी रिजेक्ट होने की स्थिति में आप मजाक का पात्र बन सकते हैं.


तुरंत स्टेटस ना बदलें-
कुछ लोग प्रपोज करते ही सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस बदल देते हैं. लेकिन आप ये गलती ना करें और अपने पार्टनर से इस बारे में बात कर लें.