Propose Day 2020 : वेलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है. आज रोज डे के बाद अब कल बारी प्रपोज डे की है. 8 फरवरी 2020 को प्रपोज डे मनाया जाता है. प्रपोज डे को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. प्यार करने वाले प्रपोज डे को सेलिब्रेट करने और इसे यादगार बनाने के लिए कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं. प्रपोज करना प्यार की पहली सीढ़ी पर कदम रखने जैसा होता है. इसलिए इस दिन को लेकर कई लोग नर्वस हो जाते हैं.
कहते हैं कि जिस तरह से प्यार का पहला खत लिखने में वक्त लगता है उसी तरह से प्यार की पहली सीढ़ी पर कदम बढ़ाते समय लगता है. प्रपोज डे को लेकर थोड़ा सा डर लगना स्वाभाविक है. लेकिन इस डर को दूर भी किया जा सकता है. प्रपोज डे पर दिखावा करने से अच्छा है कि सादगी और ईमानदारी से अपने प्यार को प्रपोज करें. यह तरीका सबसे बढ़िया है. अगर आपका प्यार सच्चा है तो आपके प्रपोज करने के तरीके को लेकर उसे कोई शिकायत नहीं होगी. क्योंकि असली प्यार वही है जो दिखावे और बनावट से परे हो.
प्यार की चाहत तो हर कोई दिल में बसाकर रखता है, लेकिन इसमें सफल बहुत कम लोग होते हैं. प्यार में सफलता पाने का पहला मंत्र यही है कि प्रपोज डे पर अपने प्यार को दिल से प्रपोज करें. इसमें थोड़ी अदा और नजाकत का भी तड़का होना चाहिए. ऐसा करने से प्रपोज डे यादगार बन जाएगा और जीवन भर इस पल को अपनी यादों में संजो कर रख पाएंगे.
प्यार से जुड़ी खट्टी मीठी यादें जीवन के अनमोल खजाने से कम नहीं होती हैं. इनकी अहमियत उम्र के एक पड़ाव के बाद समझ में आती है. इसलिए आज के प्रपोज डे को यादगार बना दें. आप जैसे हैं, जिस हालात में हैं. जितनी क्षमता है या फिर जितने संसाधन हैं. ये मत सोचिए कि ये कम हैं या ज्यादा. बस अपने प्यार को पाने के लिए पूरे मन और दिल से प्रपोज कीजिए, आपको अपना प्यार मिलकर रहेगा.