Protein Hair Oil: प्रोटीन ऑयल से बालों को मिलते हैं तमाम फायदे, आज ही करें हेयर केयर रुटीन में शामिल
Protein Hair Oil Benefits: प्रोटीन हेयर ऑयल के बहुत से बेनिफिट्स होते हैं. इसे हेयर केयर रुटीन में जरूर शामिल करें. जानिए इस तेल से बालों को किस-किस प्रकार के फायदे होते हैं.
Use Protein Hair Oil For Hair Growth: बालों के लिए प्रोटीन कितना जरूरी है ये हम सब जानते हैं. जैसे ही डाइट से प्रोटीन हटता है या लाइफस्टाइल में कुछ ऐसे बदलाव आते हैं जो शरीर के लिए ठीक नहीं, वैसे ही सबसे पहले असर बालों की सेहत पर दिखता है. बालों का झड़ना, रूखापन जैसी समस्याएं होने लगती हैं. हेल्दी हेयर हेल्दी बॉडी का इंडिकेशन तो है हैं साथ ही आप सही मात्रा में प्रोटीन ले रहे हैं ये भी बताते हैं. इसके साथ ही प्रोटीन ऑयल से भी बालों को नरिशमेंट दिया जा सकता है. बस ध्यान रहे कि आप जो प्रोटीन ऑयल चुनें उसमें केमिकल्स न हों.
बालों के लिए प्रोटीन है जरूरी
बालों के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी है. डाइट में इसे शामिल करने के साथ ही आप प्रोटीन ट्रीटमेंट, प्रोटीन हेयर मास्क या प्रोटीन शैम्पू और प्रोटीन ऑयल जैसे कई तरीकों का इस्तेमाल करके बालों को हेल्दी बना सकते हैं. प्रोटीन हेयर ऑयल की जब बात आती है तो आप आयुर्वेदिक हेयल ऑयल भी चुन सकते हैं. इसमें किसी नेचुरल ऑयल में भृंगराज, आंवला, करी पत्ता, आदि मिले होते हैं और ये नॉन ग्रीसी होता है.
प्रोटीन हेयर ऑयल के फायदे
- इस तेल से मालिश करने से बालों का टूटना बंद होता है और डैंड्रफ भी खत्म होता है. दरअसल ये परेशानियां ड्राय स्कैल्प से आती हैं. इसलिए तेल लगाना जरूरी है.
- इससे बालों को डीप नरिशमेंट मिलता है. इसमें बहुत सारे माइक्रोन्यूट्रीएंट्स, विटामिंस, मिनरल्स वगैरह होते हैं जो जड़ों में जाकर बालों को नरिश करते हैं.
- इस हेयर ऑयल से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल टूटना कम होते हैं. यही नहीं जब इसकी मसाज ठीक से की जाए तो ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे नई हेयर ग्रोथ भी होती है.
- केमिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है. बालों को मजबूत करने के साथ ही ये तेल केमिकल्स लगाने से हुए नुकसान को रिपेयर करता है.
- इससे बालों में साइन आती है और लगातार प्रोटीन ऑयल की मसाज से बाल लंबे, घने और मजबूत होते हैं. अच्छे से फायदा पाने के लिए जरूरी है कि हल्के हाथों से इस तेल की मसाज सर्कुलर मोशन में करें और कम से कम एक घंटे से लेकर दो घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें. उशसके बाद माइल्ड शैम्पू से वॉश करें.
- इसके साथ ही अपनी डाइट में भी हाई प्रोटीन फूड शामिल करें. स्मोकिंग और एल्कोहल को लिमिटेड रखें और जंक फूड से दूरी बनाएं. ये सब आपकी हेयर हेल्थ पर विपरीत असर डालते हैं.
यह भी पढ़ें-
बढ़ती उम्र को थामने के लिए डाइट में शामिल करें ये