Beauty Benefits of Pudina Face Pack: यह तो हम सभी जानते हैं कि पुदीना हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है. यह हमारे डाइजेशन को तो ठीक रखता ही है, साथ ही यह पेट को एसिडिटी जैसी परेशानियों से भी मुक्ति दिलाता है. लेकिन, क्या आप यह जानती हैं कि यह स्किन को ग्लोइंग और फ्लॉलेस बनाने में भी बहुत कारगर है. आज हम आपको पुदीना के उन गुणों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपकी स्किन से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो जाएंगी और आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा.


पुदीना फेस पैक के फायदे
बता दें कि पुदीना में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज (Anti bacterial Properties) पाई जाती है जो स्किन में पाए जाने वाले हार्मफुल बैक्टीरिया को खत्म कर देता है. ऑयली स्किन वाले लोगों को अक्सर पिंपल्स की समस्या होती है जिसके कारण कई बार उनके चेहरे पर पस वाले दाने होने लगते हैं. पुदीना फेस पैक इन दानों को जड़ से खत्म कर चेहरे को फ्लॉलेस बनाने में मदद करता है. इसमें सलिसीक्लिक एसिड (Salicylic acid)  भी पाया जाता है जिससे आपको एक्ने की समस्या नहीं होती है. यह चेहरे को ऑयल फ्री रखने में भी मदद करता है.


चेहरे को सूदिंग इफेक्ट देता है पुदीना पैक
पुदीने में एंटीइंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज (Anti Inflammatory Properties) पाई जाती है जो चेहरे की जलन और सूजन को दूर करने में मदद करता है. यह चेहरे को सूदिंग इफेक्ट (Soothing Effect)  देकर स्किन पोर्स बंद कर देता है. यह एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर भी है जो स्किन को ड्राई होने से बचाता है.


पुदीना फेस पैक बनाने का तरीका
पुदीना फेस पैक को बनाने के लिए पुदीना के ताजे पत्ते लें और उसे अच्छी तरह से साफ कर दें. अब इसमें शहद मिलाएं और अच्छी तरह से दोनों को पीस दें. इस मिश्रण में गुलाबजल की कुछ बूंदे मिलाएं. आपका पुदीना फेस पैक तैयार है. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में ठंडे पानी से इसे साफ कर लें. इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं. कुछ ही दिनों में आपकी डैमेज स्किन ठीक हो जाएंगी और ग्लो करने लगेगी.


ये भी पढ़ें-


कहीं आप भी तो ऑफिस का काम करते वक्त गलत पोजीशन में नहीं बैठते? जानें इसके नुकसान


बुढ़ापे में है मोटापे का शिकार, लाइफस्टाइल में बदलाव से रह सकते हैं दिल की बीमारियों से दूर