Skin Care: पफी आइज से तुरंत छुटकारा पाने का आसान तरीका, आलिया और मलाइका का भी है फेवरिट
सुबह जब आंख खुलती हैं तो आपको अपनी भौहें सूजी हुई और गाल फूले हुए नजर आते हैं...इससे आपको ऑफिस, कॉलेज या किसी अन्य काम के लिए बाहर जाते समय समस्या होती है, इसे सिर्फ 5 मिनट में दूर करें.
सोकर उठने के बाद आंखों पर सूजन की समस्या से आजकल ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं. सिर्फ आप और हम ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी इस समस्या से गुजरती हैं. तो आपकी पसंदीदा सिलेब्रिटीज इस समस्या को दूर करने के लिए जो प्रभावी नुस्खा उपयोग करती हैं, आज हम आपको यहां उसी के बारे में बता रहे है...
ऐक्ट्रेस की ग्लोइंग स्किन का राज
मलाइका अरोड़ा 48 साल की उम्र में बहुत हसीन लगती हैं. इनकी स्किन पर उम्र के निशान नहीं नजर आते बल्कि नैचरल ग्लो चमकता है. इसकी वजह यह है कि मलाइका अपनी त्वचा को उसकी जरूरत के हिसाब से देखभाल देती हैं. आंखों की सूजन और पफीनेस से बचने के लिए मलाइका आइस क्यूब ट्रिक अपनाती हैं. इसके बारे में आपको यहां बताया जा रहा है...
बस 5 मिनट में होगी सूजन गायब
- आंखों पर आने वाली सूजन को ठीक करने के लिए आपको सिर्फ एक आइस क्यूब और एक सूती रुमाल की जरूरत है.
- आपको सबसे पहले अपना चेहरा ताजे पानी से धोना है और फिर इस आइस क्यूब को सूती रुमाल में लपेटकर अपने चेहरे पर लगाना शुरू करें.
- आंखों के ऊपर, आंखों के नीचे और गालों पर कुछ-कुछ सेकंड्स के लिए दबाकर लगाएं. देखते ही देखते आपके चेहरे की सूजन पूरी तरह ठीक हो जाएगी.
- अब आप मॉइश्चराइजर लेकर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. आपकी स्किन खिल उठेगी.
स्किन को स्मूद रखने का आलिया और मलाइका का तरीका
आलिया भी पफीनेस की समस्या से बचने के लिए अपनी त्वचा पर आइस क्यूब लगाती हैं. साथ ही मलाइका और आलिया अपने चेहरे की त्वचा को स्मूद रखने के लिए ऐलोवेरा जेल लगाना पसंद करती हैं. यह जेल स्किन को स्मूद रखता है, ओपन पोर्स से बचाता है और क्लोगिंग की समस्या को भी कंट्रोल करता है. उम्मीद है कि सेलेब्स के ये आसान ट्रिक्स आपके स्किन केयर रेजीम को अधिक इफेक्टिव बनाने में सहायक होंगे.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 7 दिनों में दिखेगी चेहरे में कसावट, झुर्रियां हटाने के लिए लगाएं ये आयुर्वेदिक लेप
यह भी पढ़ें: लोग पूछेंगे आपके बढ़े हुए स्किन ग्लो का सीक्रेट, चेहरे पर इस विधि से लगाएं दही