By: ABP News Bureau | Updated at : 04 May 2017 08:16 AM (IST)
मुंबईःहाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्टर सुशांत राजपूत से जब पूछा गया कि आपको कैसी महिलाएं आकर्षित करती हैं तो इसके जवाब में सुशांत का कहना था कि मुझे ऐसी महिलाएं पसंद आती हैं जिन्हें अपने वजूद के लिए किसी की मुहर की जरूरत नहीं होती. साथ ही जो निडर हो. हाल ही में सुशांत ने इंटरनेशनल फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो के लिए मॉडलिंग की है. इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपको इसमें से क्या पसंद है- खुद किसी को लुभाने की कोशिश करना या कोई उन्हें लुभाने की कोशिश करे. इस पर उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में आलसी हूं, इसलिए दूसरे को ही कोशिश करनी होगी. टेस्टिनो के साथ काम के अनुभव के बारे में सुशांत ने कहा कि मारियो ने मुझसे कहा था कि हर शूट से पहले वह अपने मन में सही फ्रेम की तस्वीर बनाते हैं और कैमरे के पीछे जाने के बाद वह जितना संभव हो, उसी के अनुसार काम करने की कोशिश करते हैं.
Year Ender 2024: इस साल इन विशेष अवसरों पर रहा ग्रहण का साया
Vivah Panchami 2024: विवाह पंचमी पर 2 दुर्लभ योग, वैवाहिक जीवन को सफल बनाने के लिए करें ये उपाय
डिस्लेक्सिया की बीमारी से पीड़ित हैं सनी देओल, जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका
सोने का तरीका भी बताता है कि आपके पास पैसा होगा या नहीं, कितने कामयाब होंगे आप!
Myths Vs Facts: पीरियड के दौरान दही खाने से मेंसुरेशन फ्लो पर पड़ता है असर? जानें क्या है पूरा सच
दिल्ली में 3220 नए वकीलों को 10 लाख का टर्म इंश्योरेंस देने का फैसला, सीएम आतिशी ने किया ऐलान
सिख परिवार में पैदा हुए इस लड़के ने एक्टिंग के जुनून में कटवा दिए थे बाल, फिर परिवार ने दे डाली थी ये सजा
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, कोच गौतम गंभीर की वापसी पर आ गया बहुत बड़ा अपडेट?
क्यों होती है फूड एलर्जी, क्यों किसी खाने से शरीर में शुरू हो जाती है दिक्कतें