मुंबईःहाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्टर सुशांत राजपूत से जब पूछा गया कि आपको कैसी महिलाएं आकर्षित करती हैं तो इसके जवाब में सुशांत का कहना था कि मुझे ऐसी महिलाएं पसंद आती हैं जिन्हें अपने वजूद के लिए किसी की मुहर की जरूरत नहीं होती. साथ ही जो निडर हो.

हाल ही में सुशांत ने इंटरनेशनल फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो के लिए मॉडलिंग की है. इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपको इसमें से क्या पसंद है- खुद किसी को लुभाने की कोशिश करना या कोई उन्हें लुभाने की कोशिश करे. इस पर उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में आलसी हूं, इसलिए दूसरे को ही कोशिश करनी होगी.

टेस्टिनो के साथ काम के अनुभव के बारे में सुशांत ने कहा कि मारियो ने मुझसे कहा था कि हर शूट से पहले वह अपने मन में सही फ्रेम की तस्वीर बनाते हैं और कैमरे के पीछे जाने के बाद वह जितना संभव हो, उसी के अनुसार काम करने की कोशिश करते हैं.