दुआ लीपा के कॉन्सर्ट में अंबानी की छोटी बहू का दिखा स्टाइलिश अवतार, 27 हजार की फ्लेयर्ड फ्लेम जींस में लगीं बेहद कमाल
राधिका मर्चेंट वैसे तो अपने खास फैशन स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. जिनका एलिगेंस और सिंपलिसिटी दोनों ही काबिले तारीफ होती है. इस इवेंट में भी राधिका मर्चेंट का स्टाइल बेहद शानदार नजर आया. L
Radhika Merchent Look In Dua Lipa: पॉप सेंसेशन दुआ लिपा का मुंबई में हुआ कॉन्सर्ट सुर्खियों में बना हुआ है. जोमैटो फीडिंग इंडिया कॉन्सर्ट के लिए दुआ लिपा ने पावरपैक परफॉर्मेंस दी. दुआ लीपा की इस कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने कई जाने माने लोग और फिल्मी सितारों ने शिरक की. लेकिन एक मेहमान की वहां मौजूदगी ने सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली. ये मेहमान थीं अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट. जो इस कॉन्सर्ट में अनंत अंबानी के साथ पहुंच थी. इस इवेंट में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रेजेंस तो खास थी ही. लेकिन उससे भी ज्यादा ध्यान खींचा राधिका मर्चेंट की जींस ने.
यह भी पढ़ें :दिल की बीमारियों का खतरा होगा कम, बस खाने में कम कर दें ये एक चीज
राधिका मर्चेंट की स्टाइल
राधिका मर्चेंट वैसे तो अपने खास फैशन स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. जिनका एलिगेंस और सिंपलिसिटी दोनों ही काबिले तारीफ होती है. इस इवेंट में भी राधिका मर्चेंट का स्टाइल बेहद शानदार नजर आया. कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए उन्होंने स्लीक, ब्लैक स्लीवलेस टॉप चुना जिसे पेयर किया हाई वेस्ट, बूट कट फ्लेयर्ड फ्लेम जीन्स से.
ये जींस सेंड्रो ब्रांड का है. जिसकी कीमत है 305 यूरो. इंडियन करेंसी में जींस की कीमत देखें तो करीब 27,165 रु. होते हैं. जींस की खास बात ये है कि इसमें बहुत बारीकी से डिटेलिंग की गई है. साथ ही पांच पॉकेट्स हैं और बेल्ट लूप्स भी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर
View this post on Instagram
इस तरह पेयर की एसेसरीज
इस महंगी जींस और टॉप के साथ राधिका मर्चेंट ने जो एसेसरीज कैरी की थीं वो भी उनके लुक को एनहेंस कर रही थीं. राधिका मर्चेंट ने इस जींस के साथ नीयोन ब्लू कलर का स्लिंग बैग कैरी किया था. कमर पर बेज कलर का बेल्ट पहना था. जो इस लुक को सिंप्लिसिटी के साथ कंप्लीट कर रहा था. उनके कानों में डायमंड स्टड थे और कलाई पर लेयर्ड ब्रेसलेट पहना हुआ था. व्हाइट स्नीकर, रिस्ट वॉच और बालों में हल्के कर्ल्स के साथ अंबानी डॉटर इन लॉ ने अपने लुक को कंप्लीट किया था.
यह भी पढ़ें: डायबिटीज का मरीज बना सकती है आपकी ये आदत, तुरंत सुधार लें वरना..