Burberry Brand T-Shirt: भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों अपनी टीशर्ट को लेकर चर्चा में हैं. चर्चा की वजह उनकी टीशर्ट की कीमत है. मीडिया में आई खबरों में विपक्ष दावा कर रहा है कि राहुल गांधी की टी-शर्ट की कीमत 41 हजार से ज्यादा है. कहा जा रहा है कि उन्होंने बर्बरी ब्रांड की टी-शर्ट पहनी है. यह ब्रांड दुनिया का काफी पुराना और महंगा ब्रांड है. आइए जानते हैं इस ब्रांड का इतिहास और क्या है इसकी खासियत?


क्या है बर्बरी ब्रांड की कहानी


बताया जाता है कि बर्बरी ब्रांड की स्थापना 1856 में एक ब्रिटिश नागरिक थॉमस बरबेरी ने की थी. उन्होंने बसिंगस्टोक में महज 21 साल की उम्र में इस ब्रांड की स्थापना की थी. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह ब्रांड कितना ज्यादा पुराना है. इस ब्रांड के कपड़ों को ब्रिटिश मौसम के हिसाब से तैयार किया गया था. बर्बरी ब्रांड के कपड़े डिजाइन होते ही फिर से पेटेंट करा लिए जाते थे.  


बताया जाता है कि बर्बरी ब्रांड द्वारा डिजाइन किए हुए कपड़े विश्वयुद्ध के दौरान मित्र राष्ट्रों द्वारा उपयोग किए जाते थे. इसके बाद ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ-2 ने ​1955 में बर्बरी को वेदरप्रूफर के रूप में एक रॉयल वॉरंट प्रदान किया. ऐसा कहा जाता है कि ब्रिटेन से निर्यात किए गए 5 कोटों में से 1 कोट इस ब्रांड का होता है. धीरे-धीरे यह ब्रांड कोट के अलावा कई अन्य कपड़े भी तैयार करने लगा. इसके बाद बर्बरी ब्रांड दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गया.


क्या है राहुल गांधी के टी-शर्टी की खासियत?


भारत में बर्बरी ब्रांड डायरेक्ट स्टोर के द्वारा व्यापार नहीं करती है. इसके कपड़े थर्ड पार्टी से लिए जाते हैं. बर्बरी की टी-शर्ट की शुरुआत भारत में 16 से 18 हजार से हो जाती है. हालांकि, अलग-अलग शॉपिंग वेबसाइट्स पर इसकी कीमतों में काफी अंतर देखने को मिल रहा है. वहीं, इस ब्रांड्स के टी-शर्ट्स आपको लाखों रुपये में भी मिलेंगे. एक-एक कोट, शर्ट, बैग्स की कीमत 50 हजार से भी ऊपर है. कई टी-शर्ट्स की कीमत 70 से 80 हजार भी हैं.


कई मीडिया द्वारा दावा दिया जा रहा है कि राहुत गांधी ने जिस तरह की टी-शर्ट पहनी है उसकी कीमत 40 हजार से ऊपर है. राहुल गांधी ने जिस तरह पहनी वह बर्बरी की ऑर्गेनिक कॉटन पिक टी शर्ट है है. इसे मोनोग्राम मोटिफ (Monogram Motif Cotton Piqué Polo Shirt) के साथ अपडेट किया गया है. साथ ही इसमें विंटेज चेक का भी इस्तेमाल किया गया है.  


इसे भी पढ़ें -


Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर नया विवाद, तमिल पादरी के साथ वायरल वीडियो पर हमलावर बीजेपी हुई


Explained: हजारों मवेशियों को निगल चुका है लंपी वायरस, जानिए इस बीमारी के बारे में सब कुछ